टी-10 लीग में खेलेंगे टीम इंडिया के ये तीन पूर्व तेज गेंदबाज, टीमों ने नाम किए फाइनल

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा रहे जहीर खान, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार और आरपी सिंह उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं।

By भाषा | Updated: November 5, 2018 17:53 IST2018-11-05T17:53:19+5:302018-11-05T17:53:19+5:30

Zaheer Khan, Munaf Patel Among Indian Players for T10 League | टी-10 लीग में खेलेंगे टीम इंडिया के ये तीन पूर्व तेज गेंदबाज, टीमों ने नाम किए फाइनल

टी-10 लीग में खेलेंगे टीम इंडिया के ये तीन पूर्व तेज गेंदबाज, टीमों ने नाम किए फाइनल

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा रहे जहीर खान, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार और आरपी सिंह उन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें यूएई में होने वाली टी-10 लीग की विभिन्न फ्रेंचाइजी टीमों ने चुना गया है।

इस महीने की 21 तारीख से दो दिसंबर तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए बंगाल टाइगर्स ने जहीर को चुना है जबकि पंजाबी लीजेंड्स ने प्रवीण को अपनी टीम में शामिल किया है। 

टूर्नामेंट में आठ पूर्व भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे। एस बद्रीनाथ मराठा अरेबियंस का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि गत चैम्पियन केरल किंग्स की ओर से रीतिंदर सिंह सोढ़ी खेलेंगे।

पख्तून्स की टीम में आरपी सिंह हैं तो वहीं राजपूत टीम ने खिलाड़ियों के ड्रा से मुनाफ पटेल को चुना है। टूर्नामेंट की नयी टीम कराचियंस ने प्रवीण तांबे जबकि नॉर्दर्न वारियर्स ने अमितोज सिंह को टीम से जोड़ा है।

Open in app