Viral Video: क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में गांव की एक बच्ची के शानदार गेंदबाजी एक्शन की तारीफ करके भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से उनकी तुलना की और जहीर भी उसकी तकनीक के कायल हुए बिना नहीं रहे । तेंदुलकर ने शुक्रवार को एक्स पर राजस्थान की सुशीला मीना का वीडियो साझा किया जो बायें हाथ से शानदार तेज गेंदबाजी कर रही थी और उसके बेहतरीन एक्शन में जहीर के एक्शन की झलक मिल रही थी । तेंदुलकर ने जहीर को वीडियो में टैग किया ।
उन्होंने लिखा ,‘‘ शानदार । देखने में मजा आया । सुशीला मीना के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक है जहीर । क्या तुम्हे भी लगता है ।’’ जवाब में जहीर ने लिखा ,‘‘ बिल्कुल । मैं भी सहमत हूं । इसका एक्शन इतना प्रभावी और शानदार है । काफी प्रतिभावान लग रही है ।’’
गौरतलब है कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पिपलिया की रहने वाली 12 वर्ष की सुशीला पांचवीं कक्षा की छात्रा है और क्रिकेट की शौकीन है। उनका गेंदबाजी एक्शन खासकर गेंद फेंकने से पहले कूदना जहीर की गेंदबाजी शैली की याद दिलाता है।
तेंदुलकर और जहीर के बीच सोशल मीडिया की इस बातचीत पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कारपोरेट जगत से सुशीला की ट्रेनिंग के लिये मदद का प्रस्ताव भी आया है।
जहीर खान ने तेंदुलकर की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, "आप बिल्कुल सही कह रहे हैं, और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। उसका एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है - वह पहले से ही बहुत आशाजनक दिख रही है!" वीडियो को मूल रूप से इंस्टाग्राम पर "ईश्वर आमलिया" ने शेयर किया था, जो सुशीला के कोच प्रतीत होते हैं।
कक्षा 5 की छात्रा सुशीला को अक्सर स्कूल यूनिफॉर्म में भी दृढ़ संकल्प के साथ गेंदबाजी करते देखा जाता है। उनकी कहानी ग्रामीण भारत से उभरती कच्ची प्रतिभा और जमीनी स्तर के क्रिकेट की क्षमता को उजागर करती है।