Zaheer Khan Lucknow Super Giants IPL 2025: मेंटर बने जहीर, इंपैक्ट प्लेयर का नियम सही, युवा खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे

Zaheer Khan Lucknow Super Giants IPL 2025: आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया था जिसको लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2024 18:48 IST2024-08-28T18:47:27+5:302024-08-28T18:48:33+5:30

Zaheer Khan Lucknow Super Giants Khan Appointed New Mentor lsg Ahead IPL 2025 Impact player rule is correct, young players will get opportunities | Zaheer Khan Lucknow Super Giants IPL 2025: मेंटर बने जहीर, इंपैक्ट प्लेयर का नियम सही, युवा खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे

file photo

HighlightsZaheer Khan Lucknow Super Giants IPL 2025: अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान इंपैक्ट प्लेयर को लेकर टीम एकमत नहीं थी। Zaheer Khan Lucknow Super Giants IPL 2025:रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि वह इस नियम के बड़े प्रशंसक नहीं हैं। Zaheer Khan Lucknow Super Giants IPL 2025: भारत के युवा खिलाड़ियों को काफी मौके मिलेंगे।

Zaheer Khan Lucknow Super Giants IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के नवनियुक्त मेंटर जहीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इंपैक्ट प्लेयर के नियम को बरकरार रखने की सिफारिश की क्योंकि उनका मानना है कि इससे भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार होगा। जहीर ने बुधवार को लखनऊ की टीम में मेंटर की भूमिका संभाली। यह पद 2023 के अंत में भारत के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर के जाने से खाली पड़ा था। जहीर ने यहां पत्रकारों से कहा,‘इंपैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी चर्चा हुई है। मेरा मानना है कि इस नियम को बरकरार रखा जाना चाहिए।’’

आईपीएल 2023 में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया था जिसको लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। विराट कोहली ने पिछले सत्र में कहा था कि इससे खेल का संतुलन बिगड़ा है जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि वह इस नियम के बड़े प्रशंसक नहीं हैं। जुलाई में आईपीएल के टीम मालिक और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच बैठक के दौरान इंपैक्ट प्लेयर को लेकर टीम एकमत नहीं थी। लेकिन जहीर का मानना है कि इससे भारत के युवा खिलाड़ियों को काफी मौके मिलेंगे।

उन्होंने कहा,‘इससे निश्चित तौर पर भारत के युवा खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। आपको मेगा नीलामी में इसका असर देखने को मिलेगा जब फ्रेंचाइजी टीमों की निगाहें इस तरह के खिलाड़ियों पर होगी।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘ युवा को इस तरह के मौके मिलने से भविष्य में भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार होगा। मैच अभ्यास का कोई सानी नहीं होता है और यह इस नियम का सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू है।’

Open in app