India Strikes Back: सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत ने इस अंदाज में भारतीय वायु सेना को किया सलाम

वायुसेना के मिराज-2000 से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन के बाद देशभर में जोश का महौल है।

By सुमित राय | Updated: February 26, 2019 14:01 IST2019-02-26T14:01:40+5:302019-02-26T14:01:40+5:30

Yuzvendra Chahal, Suresh Raina, Saina Nehwal, Kidambi Srikanth salute Indian Air Force | India Strikes Back: सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत ने इस अंदाज में भारतीय वायु सेना को किया सलाम

India Strikes Back: सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत ने इस अंदाज में भारतीय वायु सेना को किया सलाम

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह 3:30 बजे के करीब पाकिस्तान में घुस कर अलग-अलग ठिकानों पर लड़ाकू विमान मिराज-2000 से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को नष्ट कर दिया। वायुसेना के इस ऑपरेशन के बाद देशभर में जोश का महौल है।

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारतीय वायु सेना की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय वायु सेना बहुत हार्ड बहुत हार्ड #इंडियास्ट्राइकबैक #जयहिन्द।' इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय वायुसेना की वीरता के लिए सेना की प्रशंसा करते हुए ट्वीट पोस्ट किए।



टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'द बॉयज हैव प्लेयड रियली वेल #सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।' वहीं गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'जय हिन्द आईएएफ'। इसके अलावा खेल जगत के भारतीय वायुसेना की जमकर तारीफ की।


इसके अलावा टीम इंडिया के क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इंडियन एयरफोर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'प्रतिकूलता का सामना करने और साहस दिखाने के लिए #IAF को मेरा सलाम। कायरता के लिए एक उपयुक्त जवाब! #जय हिन्द।'


पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा है इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है। विजय गोखले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारत की ओर से यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

विजय गोखले ने साफ किया कि लगातार ऐसी सूचनाएं मिल रही थीं कि जैश देश में और फिदायिन अटैक करने की फिराक में था और इसलिए यह कार्रवाई जरूरी थी। गोखले ने कहा- 'यह पक्की सूचना थी कि जैश देश में और हमले की तैयारी कर रहा था। इसलिए ये अटैक जरूरी था। भारत ने बालाकोट में जैश के सबसे बड़े ठिकाने पर हमला किया है।'

Open in app