Yuzvendra Chahal: चहल से बोले मोदी, 'मैंने सही पकड़ा है न', हंस पड़े रोहित-विराट, देखें वीडियो

Yuzvendra Chahal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को टी-20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों से रूबरू हो रहे थे।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 5, 2024 17:26 IST2024-07-05T17:15:17+5:302024-07-05T17:26:57+5:30

Yuzvendra Chahal Narendra modi Rohit Sharma interaction World Cup | Yuzvendra Chahal: चहल से बोले मोदी, 'मैंने सही पकड़ा है न', हंस पड़े रोहित-विराट, देखें वीडियो

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsचहल से बोले मोदी, इतना सीरियस क्यों होरोहित-विराट जोर-जोर से हंसने लगेमोदी ने कहा, हरियाणा का व्यक्ति चाहे किसी भी हाल में हो वह हमेशा खुश रहता है

Yuzvendra Chahal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को टी-20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों से रूबरू हो रहे थे। शुक्रवार को पीएमओ की ओर से वीडियो जारी किए गए। पीएम इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से बात करने वाले ही थे कि उनकी नजर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर गई। जो कि शांत थे। पीएम ने कहा कि, क्यों भाई चहल इतना सीरियस क्यों हो। क्यों मैंने सही पकड़ा है न। पीएम के मजाकिए अंदाज पर कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित बाकी खिलाड़ी की हंसी छूट गई। सभी जोर-जोर से हंसने लगे। पहले आप यह वीडियो देखिए।

पीएम ने कहा कि हरियाणा का व्यक्ति चाहे किसी भी हाल में हो वह हमेशा खुश रहता है। वह हर चीज में खुशी ढूंढता है। बताते चले कि चहल टी-20 विश्व कप के लिए चुनी हुई टीम इंडिया के साथ थे। हालांकि, विश्व कप में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था। बावजूद टीम ने विश्व कप अपने नाम किया। पीएम मोदी ने रोहित, विराट, हार्दिक पांड्या, सुर्यकुमार यादव सहित बाकी खिलाड़ियों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।

मरीन ड्राइव पर जश्न मनाया गया

गुरुवार को टीम इंडिया वेस्टइंडीज से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां पर अपने सितारों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ गई। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से यहां दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। ढोल की ताल पर सूर्याकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी थिरके। यहां से बस में बैठकर टीम इंडिया होटल के लिए रवाना हुई।

यहां पर होटल के शेफ के द्वारा सभी खिलाड़ियों के लिए स्पेशल स्नेक तैयार किया गया था। खिलाड़ियों ने यहां पर केक काटा और नाश्ता किया। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों से बात की। पीएम ने खिलाड़ियों के अनुभव को जाना।

Open in app