टी20 क्रिकेट नहीं खेले हैं टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, युवराज ने कहा, 'वह टी20 में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कैसे करेंगे'

Vikram Rathour: टी20 क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि वह टी20 में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कैसे कर पाएंगे

By भाषा | Published: May 13, 2020 7:09 AM

Open in App

नई दिल्ली: पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की टी20 प्रारूप में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर पाने की क्षमता पर सवाल उठाया । राठौड़ को पिछले साल संजय बांगड़ की जगह बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। भारत की 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रहे युवराज ने कहा ,‘‘राठौड़ मेरा दोस्त है। क्या आपको लगता है कि वह टी20 खिलाड़ियों की मदद कर सकता है। उसने उस स्तर पर क्रिकेट खेली ही नहीं है।’’

राठौड़ ने भारत के लिये 1996 से 1997 के बीच छह टेस्ट और सात वनडे खेले हैं। युवराज ने कहा कि अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग तरीके से पेश आना पड़ता है। उन्होंने कहा,‘‘मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह को रात नौ बजे गुडनाइट बोल देता और हार्दिक पंड्या को रात दस बजे ड्रिंक्स के लिये बाहर ले जाता। अलग-अलग लोगों से अलग अलग तरीके से पेश आना पड़ता है।’’

उन्होंने परोक्ष रूप से भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भी ओड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों के पास सलाह देने के लिये कोई नहीं है। यह पूछने पर कि क्या यह शास्त्री का काम नहीं है, उन्होंने कहा ,‘‘पता नहीं रवि यह कर रहे हैं या नहीं लेकिन शायद उनके पास दूसरे भी काम हैं।’’ 

राठौड़ ने भारत के लिए 6 टेस्ट में 131 रन और 7 वनडे मैचों में 193 रन बनाए। लेकिन वह एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं, क्योंकि उनके जमाने में टी20 क्रिकेट की शुरुआत नहीं हुई थी। राठौड़ ने साथ ही 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 33 शतकों और 49 अर्धशतकों के साथ 11473 रन और लिस्ट-ए में 99 मैचों में 3161 रन बनाए हैं।

टॅग्स :युवराज सिंहविक्रम राठौड़रवि शास्त्री

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या