वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय महिला टीम को दिया ये खास मैसेज, जानें क्या कहा

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने टीम इंडिया को खास संदेश दिया।

By सुमित राय | Published: March 9, 2020 10:05 AM2020-03-09T10:05:44+5:302020-03-09T10:05:44+5:30

You shall have the trophy one day, says Viv Richards’ message to India women’s team after loss in final | वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय महिला टीम को दिया ये खास मैसेज, जानें क्या कहा

भारतीय टीम पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से मात दी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप रे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम का पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।

इस हार के बाद भारतीय टीम की खिलाड़ियों में निराशा थी और 16 साल की शेफाली वर्मा मैदान पर रोती नजर आई थीं। भारत की हार के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने टीम इंडिया को खास संदेश दिया।

विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'निराश मत होइए। आप पूरे टूर्नामेंट में शानदार रही हैं और एक दिन आप ट्रॉफी अपने हाथों में जरूर लेंगी। खुद में विश्वास बनाए रखिए।'

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 184 रन बनाया। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Open in app