जब 19 साल के सचिन तेंदुलकर ने रच डाला था इतिहास, तस्वीर शेयर कर यादें की ताजा

दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 08, 2020 8:51 PM

Open in App
ठळक मुद्दे19 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने यॉर्कशायर के लिए डेब्यू किया।यॉर्कशायर के सबसे पहले विदेशी खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर।

विश्व के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के मुताबिक इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर में खेलने से उन्हों मदद मिली। उन्होंने इंग्लिश काउंटी क्लब के दिनों को 'विशेष' बताते हुए कहा कि इससे उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों को समझने में काफी मदद मिली। 

तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे काउंटी क्रिकेट के दिनों की यादें। एक 19 साल के क्रिकेटर के तौर पर यार्कशायर के लिए खेलना मेरे लिए विशेष था क्योंकि इसने मुझे दिशा दिखाई और इंग्लैंड की स्थितियों को समझने में मदद की।"

19 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने यॉर्कशायर के लिए डेब्यू करते हुए इतिहास रचा था। वह इसके साथ यॉर्कशायर के सबसे पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे। तेंदुलकर ने इस टीम की ओर से अपना पहला मैच हैम्पशायर के खिलाफ खेला था।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं कोई सानी: भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। 

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या