Coronavirus: सहवाग ने बताए जनता कर्फ्यू के फायदे, कहा, 'पूरा भारत आराम से घर पर रहेगा, ये कोरोना यहां से जल्द दौड़ेगा'

Virender Sehwag: पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लोगों से अपील की है कि वह 22 मार्च को पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील को मानते हुए घर से बाहर न निकलें, मिलेगी कोरोना से निपटने में मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 21, 2020 01:17 PM2020-03-21T13:17:55+5:302020-03-21T13:17:55+5:30

Yeh Corona Virus yahaan se jald daudega: Virender Sehwag special appeal on Janta Curfew | Coronavirus: सहवाग ने बताए जनता कर्फ्यू के फायदे, कहा, 'पूरा भारत आराम से घर पर रहेगा, ये कोरोना यहां से जल्द दौड़ेगा'

सहवाग ने दी कोरोना से निपटने के लिए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील (File photo)

googleNewsNext
Highlightsपीएम मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए 22 मार्च को की है जनता कर्फ्यू की अपीलसहवाग ने कहा कि लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर घर पर रहें, जल्द यहां से भागेगा कोरोना

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (22 मार्च) को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर में ही रहने को कहा है।

पीएम के इस संदेश पर पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी लोगों से इन निर्देशों का पालन करने और घर में ही रहने की अपील की है।

सहवाग ने की जनता कर्फ्यू को लेकर खास अपील

सहवाग ने ट्विटर पर लिखे संदेश में कहा, 'पूरा भारत आराम से घर पर रहेगा, ये कोरोना वायरस यहां से जल्द दौड़ेगा। कृपया घर पर रहने की कोशिश करें, हम इससे जल्द जीत जाएंगे।'

सहवाग ने इससे पहले जनता कर्फ्यू को लेकर किए गए एक और ट्वीट में कहा था, 'जनता कर्फ्यू कोई कर्फ्यू नहीं बल्कि आपके लिए देखभाल है। हम सबको एकजुट रहना है पर इकट्ठा नहीं होना है। सबकी ख्वाहिश रहती थी कि घरवालों के साथ समय बिता पाएं। अब वो समय और मौका मिला है। घर में कैरम, लूडो, सांप-सीढ़ी खेलकर पुरानी यादें ताजा कीजिए।'

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संदेश में कोरोना वायरस को अब तक हुए दो विश्व युद्धों से भी ज्यादा खतरनाक बताते हुए लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा था कि इस वायरस से जंग के लिए सामाजिक अलगाव सबसे जरूरी है।

कोरोना वायरस का खतरा भारत में भी बढ़ता जा रहा है और अब तक इससे 250 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5 की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में इस घातक वायरस से 2.50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत है चुकी है। 

Open in app