Ranji Trophy 2022: अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने रचा इतिहास, रणजी पदार्पण करते हुए दोनों पारी में जमाया शतक, महज तीसरे खिलाड़ी

Ranji Trophy 2022: भारत के अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने सीनियर क्रिकेट में पदार्पण करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच मैच के पहले दिन शतक जमाया था।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 20, 2022 03:40 PM2022-02-20T15:40:15+5:302022-02-20T15:45:30+5:30

Yash Dhull Debut Match, Ranji Trophy 2022 hits back-to-back centuries debut for Delhi Nari Contractor's record | Ranji Trophy 2022: अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने रचा इतिहास, रणजी पदार्पण करते हुए दोनों पारी में जमाया शतक, महज तीसरे खिलाड़ी

एक के बाद एक शतक के साथ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा।

googleNewsNext
Highlightsधुल ने 150 गेंद में 18 चौकों की मदद से 113 रन बनाये।शाहरुख खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।दिल्ली और तमिलनाडु के बीच मैच ड्रा रहा।

Ranji Trophy 2022: भारत के अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान यश धुल ने सीनियर क्रिकेट में पदार्पण करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप एच मैच इतिहास रच दिया। दोनों पारी में शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। एक के बाद एक शतक के साथ अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा।

19 वर्षीय बल्लेबाज 1952/53 में गुजरात के लिए भारतीय महान नारी कॉन्ट्रेक्टर (152 और 102 *) और 2012/13 में महाराष्ट्र के लिए विराग अवाटे (126 और 112) के बाद उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे रणजी खिलाड़ी बन गए। ढुल ने पहले दिन पहली पारी में 113 (150 गेंद, 18 चौके) बनाए थे।

दूसरी पारी में 202 गेंद का सामना किया और 113 रन पर नाबाद रहे। इस पारी में 14 चौके और एक छक्के शामिल हैं। दूसरे छोर पर टीम के कप्तान ध्रुव शौरी 107 रन बनाकर नाबाद रहे। हाालांकि मैच ड्रा रहा। दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाए। तमिलनाडु ने पहली पारी में 494 रन बनाए। दिल्ली ने दूसरी पारी में 228 पर एक भी विकेट नहीं खोए। शाहरुख खान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।

भारतीय अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल ने रविवार को यहां दिल्ली की दूसरी पारी में फिर शतक जड़ दिया लेकिन तमिलनाडु ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर चौथे दिन ड्रा रहे रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप एच मैच में तीन अंक हासिल किये। सलामी बल्लेबाज धुल के नाबाद 113 रन तथा दूसरे सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे के नाबाद 107 रन से दिल्ली ने दूसरी पारी में 60.5 ओवर में बिना विकेट गंवाये 228 रन बनाकर घोषित जिसके बाद दोनों टीम मैच ड्रॉ कराने के लिए राजी हो गईं।

धुल ने सीनियर क्रिकेट में पदार्पण करते हुए दिल्ली की पहली पारी में भी 113 रन की पारी खेली थी। इस तरह धुल ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े। धुल ने रविवार को 202 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 113 रन बनाये जबकि शोरे ने अपनी नाबाद पारी के लिये 165 गेंद का सामना किया जिसमें 13 चौके शामिल थे।

दिल्ली ने पहली पारी में 452 रन बनाये थे। इसके जवाब में तमिलनाडु ने शाहरूख खान की 194 रन की शानदार पारी और बाबा इंद्रजीत के सैकड़े से 494 रन बनाकर पहली पारी में 42 रन की बढ़त हासिल की थी जिससे उसे इस ड्रा मैच में तीन अंक मिले जबकि दिल्ली को एक अंक मिला।

Open in app