डब्ल्यूटीसी फाइनलः केविन पीटरसन बोले-मौसम के लिए बदनाम ब्रिटेन में न हो बड़े मैचों का आयोजन, दुबई बेस्ट

WTC Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में रोमांचक और आकर्षक मुकाबले की संभावना सोमवार को यहां चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण लगभग समाप्त हो गयी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 21, 2021 10:13 PM2021-06-21T22:13:11+5:302021-06-21T22:14:27+5:30

WTC Final Kevin Pietersen said Don't be in Britain infamous weather organizing big matches Dubai Best | डब्ल्यूटीसी फाइनलः केविन पीटरसन बोले-मौसम के लिए बदनाम ब्रिटेन में न हो बड़े मैचों का आयोजन, दुबई बेस्ट

यदि मैच ड्रा रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsमैच में अधिकतम 196 ओवर ही किये जा सकते हैं।न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाये हैं।भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये।

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में बारिश के कहर को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि बेहद महत्व वाला कोई भी क्रिकेट मैच अपने अस्थिर मौसम के लिए बदनाम ब्रिटेन में आयोजित नहीं किया जाना चाहिए।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा फाइनल मैच अब ड्रा की तरफ बढ़ता जा रहा है क्योंकि पिछले चार दिनों में इसमें लगभग 140 ओवर का ही खेल हो पाया है। पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण फाइनल के लिये साउथम्पटन को चुनने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘यह कहते हुए मुझे पीड़ा हो रही है लेकिन कोई भी बेहद महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच ब्रिटेन में नहीं खेला जाना चाहिए। ’’

पीटरसन का मानना है कि फाइनल जैसा मैच दुबई में खेला जाना चाहिए जहां मौसम से जुड़े व्यवधान की बहुत कम संभावनाएं होती हैं। इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यदि मुझे फैसला करना होता तो मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल जैसे मैच के लिये दुबई को मेजबान चुनता। नैसर्गिक स्थल, शानदार स्टेडियम, मौसम अच्छा रहने की गारंटी, अभ्यास की बेहतरीन सुविधाएं और यात्रा के लिये उत्तम जगह।

और हां स्टेडियम के करीब ही आईसीसी का मुख्यालय भी है। ’’ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने तो आईसीसी की आलोचना करने में अधिक मजाकिया अंदाज दिखाया। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘बैट्समैन (बल्लेबाज) को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी। ’’

Open in app