Highlightsविश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरी दिन फॉलोऑन बचा लिया है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली है।टेस्ट में स्टीव स्मिथ बनाम रवींद्र जडेजा बड़ा ही मजेदार जंग है।
WTC Final 2023: भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरी दिन फॉलोऑन बचा लिया है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली है।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में सधी शुरुआत की और 91 रन पर तीन विकेट गंवाकर 264 रन की बढ़त हो गई है।
टेस्ट में स्टीव स्मिथ बनाम रवींद्र जडेजा बड़ा ही मजेदार जंग है। 735 गेंद खेलकर 270 रन बनाए हैं। इस दौरान 8 बार शिकार बना चुके हैं। स्टीव की औसत 33.75 है और स्ट्राइक रनरेट 36.73 है। टेस्ट में सबसे ज्यादा बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
टेस्ट में स्टीव स्मिथ बनाम रवींद्र जडेजाः
रनः 270
बॉल्स: 735
आउट: 8
औसत: 33.75
एसआर: 36.73।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले गेंदबाजः
9 - स्टुअर्ट ब्रॉड
8 - जेम्स एंडरसन
8 - रविचंद्रन अश्विन
8 - रवींद्र जडेजा।
लंच के बाद दूसरे ओवर में ही कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने शानदार कैच लपककर रहाणे की यादगार पारी को खत्म किया। उन्होंने 129 गेंद में 11 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर से शारदुल ने बेहतरीन तरीके से उनका साथ निभाया। रहाणे के बाद कमिंस ने उमेश यादव (पांच) को बोल्ड कर तीसरी सफलता हासिल की।
क्रीज पर आये मोहम्मद शमी ने अगले ओवर में स्कॉट बोलैंड के खिलाफ दो चौके लगाये। शारदुल ने इसके बाद कमिंस की गेंद पर दर्शनीय स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव पर चौके लगाकर 108 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाये और ग्रीन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आउट कराया।
मिशेल स्टार्क ने शमी (13) को विकेट के पीछे लपकवा कर भारत की पारी को खत्म किया। इस तरह लंच के विश्राम तक छह विकेट पर 260 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में महज 36 रन जोड़ के बाकी के चारों विकेट गंवा दिये। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की।