चोटों से जूझ रहे ऋद्धिमान साहा, कंधे के बाद अब करवाई ऊंगली की सर्जरी

आईपीएल 2018 के दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी थी, जिसका उन्हें इंग्लैंड में ऑपरेशन कराना पड़ा था। इसके बाद अब...

By भाषा | Published: November 27, 2019 02:06 PM2019-11-27T14:06:40+5:302019-11-27T14:06:40+5:30

Wriddhiman Saha undergoes successful surgery for finger injury | चोटों से जूझ रहे ऋद्धिमान साहा, कंधे के बाद अब करवाई ऊंगली की सर्जरी

चोटों से जूझ रहे ऋद्धिमान साहा, कंधे के बाद अब करवाई ऊंगली की सर्जरी

googleNewsNext

भारत के टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा के दाहिने हाथ की ऊंगली में बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दौरान फ्रेक्चर हुआ था, जिसका आपरेशन कराया गया है। पैंतीस बरस के साहा का मंगलवार को मुंबई में ऑपरेशन हुआ।

बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हाथ और कलाई के विशेषज्ञ से सलाह ली। उन्हें ऑपरेशन के लिये कहा गया। मुंबई में मंगलवार को उनका सफल ऑपरेशन हुआ। अब वह जल्दी ही बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करायेंगे।’’

साहा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में टेस्ट श्रृंखला के दौरान ऐसी ही चोट लगी थी लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला से पहले ठीक हो गए थे। आईपीएल 2018 के दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी थी, जिसका उन्हें इंग्लैंड में ऑपरेशन कराना पड़ा। उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत टीम में आ गए लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में साहा को तरजीह मिली। साहा ने दिन रात के टेस्ट के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 100 शिकार पूरे किये।

Open in app