WPL 2023: दिल्ली ने RCB को 60 रन से हराया, गुजरात ने यूपी के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोर्ड पर 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया फिर आरसीबी को 163 रन पर ही रोक दिया।

By शिवेंद्र राय | Published: March 5, 2023 07:37 PM2023-03-05T19:37:34+5:302023-03-05T19:38:49+5:30

WPL 2023: Delhi beat RCB by 60 runs, Gujarat won the toss and elected to bat against UP | WPL 2023: दिल्ली ने RCB को 60 रन से हराया, गुजरात ने यूपी के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

दिल्ली ने RCB को 60 रन से हराया

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली ने RCB को 60 रन से हरायादिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाएजवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाए जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 163 रन ही बना सकी।

दिल्ली की कप्तान लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौके ठोक कुल 72 रन जड़े तो वहीं शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के कूट 84 रन ठोक डाले। वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं मैरिजेन कैप ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 39 रन कूटे। 

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोर्ड पर  223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया फिर आरसीबी को  163 रन पर ही रोक दिया। आरसीबी के लिए संमृति मंधाना ने  सर्वाधिक 35 रन बनाए। हीथर नाइट ने 34, एलिस पैरी ने 31 और मेगन शुट ने नाबाद 30 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 14 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अमेरिका की तारा नौरिस ने  पांच विकेट लिए।

आज के दूसरे मुकाबले की बात करें तो यह  मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात जाएंट्स ने यूपी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात की कप्तान बेथ मूनी चोट की वजह से यह मैच नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी स्नेह राणा के कंधों पर है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरातः सब्बिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, मानसी जोशी

यूपी वॉरियर्सः एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), श्वेता सहरावत, ताहिला मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़

Open in app