पूर्व ओपनर वसीम जाफर का छलका दर्द, कहा- मैं देश के लिए 100 टेस्ट खेल सकता था

वसीम जाफर का घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था और उन्होंने 260 फर्स्ट क्लास मैचों में 19,000 से ज्यादा रन बनाए थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 25, 2020 07:21 PM2020-08-25T19:21:43+5:302020-08-25T19:32:49+5:30

Would've played more than 100 Tests had I been consistent, says Wasim Jaffer | पूर्व ओपनर वसीम जाफर का छलका दर्द, कहा- मैं देश के लिए 100 टेस्ट खेल सकता था

वसीम जाफर ने टेस्ट में भारत के लिए 1944 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsभारत की ओर से 31 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेल सके वसीम जाफर।साल 2008 में भारत के लिए खेला आखिरी मैच।वसीम जाफर को 100 टेस्ट मैच ना खेल सकने का मलाल।

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने भले ही प्रथम श्रेणी मैचों में अपना जलवा बिखेरा, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक ठोक चुके इस ओपनर को टीम इंडिया में खासा मौका नहीं मिल सका। वसीम जाफर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब उन्हें भारत की ओर से ज्यादा खेलने का मौका ना मिलने का दुख सता रहा है। जाफर के मुताबिक अगर वो बल्लेबाजी में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते तो भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलते। 

वसीम जाफर का छलका दर्द

वसीम जाफर ने स्पोर्ट्सटाइगर के शो में कहा, "मैं टीम इंडिया के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाए। अगर मैं निरंतर प्रदर्शन करता तो 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलता। लगातार रन नहीं बना पाने की वजह से ही मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं इंटरनेशनल स्तर पर किए गए अपने प्रदर्शन से ज्यादा मशहूर अपने फर्स्ट क्लास करियर की वजह से रहा।"

वसीम जाफर ने भारत की ओर से 31 टेस्ट मैच खेले हैं।
वसीम जाफर ने भारत की ओर से 31 टेस्ट मैच खेले हैं।

वसीम जाफर के प्रदर्शन पर एक नजर

बता दें कि वसीम जाफर ने इसी साल मार्च में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने साल 200 से 2008 के बीच कुल 31 टेस्ट और दो इंटरनेशनल वनडे मैच खेले थे। उन्होंने टेस्ट में 34.1 की औसत से 5 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1944 रन बनाए, जबकि वनडे क्रिकेट में सिर्फ 10 रन बनाए। वसीम जाफर ने 260 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.7 की औसत से कुल 19,410 रन बनाए हैं, जिसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं।

वसीम जाफर ने टेस्ट में 2 बार दोहरे शतक जड़े हैं।
वसीम जाफर ने टेस्ट में 2 बार दोहरे शतक जड़े हैं।

टेस्ट करियर में जड़े 2 दोहरे शतक

वसीम जाफर ने फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस स्टाइलिश बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरा शतक भी दर्ज है, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 और पाकिस्तान के खिलाफ 202 रन की पारियां खेलते हुए बनाया था। वसीम जाफर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर टेस्ट में खेला था।

Open in app