World Test Championship: जीत के बाद भी डब्ल्यूटीसी से बाहर हुआ चैंपियन न्यूजीलैंड, लगातार दूसरी बार टीम इंडिया फाइनल में, सात जून को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

World Test Championship points table: श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) टेस्ट में न्यूजीलैंड की दो विकेट से रोमांचक जीत के साथ ही भारत ने सोमवार को  प्रतिष्ठित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 13, 2023 02:55 PM2023-03-13T14:55:07+5:302023-03-13T14:56:31+5:30

World Test Championship points table India qualifies WTC final after NZ beats SL faces Australia in 7 June final | World Test Championship: जीत के बाद भी डब्ल्यूटीसी से बाहर हुआ चैंपियन न्यूजीलैंड, लगातार दूसरी बार टीम इंडिया फाइनल में, सात जून को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

भारत को अहमदाबाद टेस्ट में जीत या न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट में अनुकूल परिणाम की जरूरत थी। क्राइस्टचर्च टेस्ट के परिणाम ने बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के चौथे टेस्ट को समीकरण से बाहर कर दिया।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका की टीम को सीरीज में 2-0 की जीत दर्ज करनी थी।शुरुआती मैच में हार के साथ ही उसकी उम्मीदें खत्म हो गयी।ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह हासिल करने वाली पहली टीम बनीं थी।

World Test Championship points table: आखिरकार जीत के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम फाइनल रेस से बाहर हो गई। प्रतिष्ठित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चैंपियन टीम इस बार फाइनल में नहीं दिखेंगी। भारत सात जून से द ओवल में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची हैं। टीम इसके शुरुआती सत्र (2021) में न्यूजीलैंड से हार गयी थी। भारत ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने चौथे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) टेस्ट से पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी। न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 285 रन का पीछा करते हुए पांचवें दिन एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था। श्रीलंका की पहली पारी में 335 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 373 रन बनाये थे। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 302 रन बनाये थे।

ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट से पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तालिका में 68.52 प्रतिशत अंक (पीटीसी) के साथ शीर्ष पर है। क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले श्रीलंका का प्रतिशत अंक 53.33 था।  न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के दोनों मैचों के जीतने पर उसका प्रतिशत अंक 61.11 हो जाता और अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ पर छूटने पर टीम क्वालीफाई कर लेती।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ होने पर भारत का पीटीसी 60.29 अंक रहेगा। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने हालांकि नाबाद 121 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत सुनिश्चित करने के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल के समीकरण से सभी अगर-मगर को हटा दिया।

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट की आखिरी गेंद पर श्रीलंका को दो विकेट से हराया

केन विलियमसन और नील वैगनर ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट मैच में सोमवार को आखिरी गेंद पर बाई पर एक रन चुरा कर श्रीलंका पर न्यूजीलैंड को दो विकेट की यादगार जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने दो सप्ताह पहले ही इंग्लैंड को एक और रोमांचक टेस्ट में एक रन से हराया था। बारिश के कारण मैच के पांचवें दिन शुरुआती दो सत्र का खेल संभव नहीं हुआ।

आसमान से जब बादल छंटे तो न्यूजीलैंड को एक सत्र में 53 ओवर में जीत के लिए 257 रन और श्रीलंका को नौ विकेट की दरकार थी। पूर्व कप्तान विलियमसन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए 121 रन की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की। कम होती रोशनी के बीच न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी 20 ओवर में 131 और आखिरी 15 ओवर में 101 रन की जरूरत थी।

पहली पारी में 102 रन बनाने वाले डेरिल मिशेल ने दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में 81 रन बनाकर  विलियमसन का शानदार साथ दिया और न्यूजीलैंड की जीत की नींव रखी। मैन ऑफ द मैच मिशेल ने चौथे विकेट लिए 142 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया। वह असिता फर्नांडो की यॉर्कर गेंद पर जब आउट हुए तब न्यूजीलैंड को जीत के लिए और 53 रन की जरूरत थी।

फर्नांडो  ने इसके बाद टॉम ब्लंडेल (तीन) और माइकल ब्रेसवेल (10) को आउट कर मैच में श्रीलंका की वापसी करायी। न्यूजीलैंड का आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिये थे। शुरुआती दो गेंद पर दो रन बनाने के बाद तीसरी गेंद पर मैट हेनरी (चार) रन आउट हो गये।

वैगनर चोटिल होने के कारण स्थानीय अस्पताल में थे लेकिन मैच में रोमांच बढ़ने के साथ ही वह मैदान में लौटे और जब क्रीज पर उतरे तो टीम को तीन गेंद में पांच रन की जरूरत थी। विलियमसन ने इसके बाद चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर रन लेने से चूक गये। इसके बाद आखिरी गेंद पर टीम को एक रन की जरूरत थी।

विलियमसन शॉट गेंद को खेलने से चूक गये लेकिन उन्होंने दूसरी छोर पर क्षेत्ररक्षक द्वारा विकेट की गिल्लियां बिखेरने से पहले दौड़कर रन पूरा कर टीम को जीत दिला दी। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

Open in app