World Test Championship 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से फाइनल मुकाबला, पोंटिंग ने इन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में दी जगह, जानें

World Test Championship 2023: अजिंक्य रहाणे की वापसी से काफी खुश थे और लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में सकारात्मक रवैये ने उनकी काफी मदद की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2023 12:58 PM2023-05-30T12:58:34+5:302023-05-30T13:00:10+5:30

World Test Championship 2023 wtc final Ricky Ponting believes India will field both Ravindra Jadeja Ravichandran Ashwin Ishan Kishan in The Oval June 7 | World Test Championship 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से फाइनल मुकाबला, पोंटिंग ने इन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में दी जगह, जानें

भारत सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलेगा।

googleNewsNext
Highlightsआर जडेजा छठे नंबर के बल्लेबाजी क्रम पर खेल सकता है।ईशान किशन को भी ओवल में होने वाले मैच में आजमाना चाहिए।भारत सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलेगा।

World Test Championship 2023: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को खिलायेगा।

तीन बार वनडे विश्व कप विजेता पोंटिंग का यह भी मानना है कि भारत को बायें हाथ के बल्लेबाज-विकेटकीपर ईशान किशन को भी ओवल में होने वाले मैच में आजमाना चाहिए। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) रिव्यू के पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे जडेजा और अश्विन को चुनेंगे क्योंकि जडेजा छठे नंबर के बल्लेबाजी क्रम पर खेल सकता है।

उसकी (जडेजा) बल्लेबाजी में इतना सुधार हो चुका है कि वे उसे अब बतौर बल्लेबाज चुन सकते हैं जो जरूरत पड़ने पर शायद कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि जडेजा की तुलना में अश्विन बेहतर टेस्ट गेंदबाज है लेकिन अगर जब खेल चौथे और पांचवें दिन में पहुंचेगा और टर्न मिलने लगेगी और अगर जडेजा को इस बल्लेबाजी स्थान पर शामिल किया जाता है तो इससे भारत को वास्तव में उच्च स्तर का दूसरा स्पिन गेंदबाजी विकल्प मिल सकता है। ’’

ओवल में पोंटिंग एशेज के कई मैच खेल चुके हैं जिससे उन्हें काफी टर्न मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिये काफी अच्छी है। इस पर पहले दिन से तेज गेंदबाजों को आमतौर पर मदद मिलती है लेकिन यह मदद इतनी ज्यादा नहीं होती। लेकिन मैं वहां ऐसे भी कुछ मैच खेला हूं जिसमें पिच काफी टर्न लेती है।

अगर यह थोड़ी सूख जायेगी तो इस पर काफी टर्न हो सकता है। ’’ इस मैच में ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं होंगे तो पोंटिंग को लगता है कि शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए ईशान किशन को मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं उनके (भारत) साथ होता तो इस मैच की अहमियत देखते हुए मैं इसमें ईशान किशन को खिलाता। ’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह थोड़ा ‘एक्स फैक्टर’ (मैच का रुख पलटने वाला खिलाड़ी) मुहैया कराता है जिसकी आपको तब जरूरत होती है जब आप टेस्ट मैच जीतने की कोशिश करते हो। निश्चित रूप से अगर ऋषभ पंत फिट होता तो वह भारत के लिए ‘एक्स फैक्टर’ होता। ’’

वह अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी से काफी खुश थे और उन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले चरण में उनके सकारात्मक रवैये ने उनकी काफी मदद की। पोंटिंग ने कहा, ‘‘जिंक्स (रहाणे) का आईपीएल शानदार रहा। यह थोड़ा हास्यास्पद है कि आईपीएल के रन अब आपको टेस्ट टीम में वापसी करा सकते हैं। हर किसी ने देखा कि वह आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए कितना आत्मविश्वास से भरा दिख रहा था जो उन्हें वापसी कराने के लिए काफी था। ’’ 

Open in app