World Test Championship: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 और 2025 फाइनल इस मैदान पर खेले जाएंगे, जानें क्या है पूरा शेयडूल

World Test Championship: क्रिकेट की संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि ‘द ओवल’ और ‘लार्ड्स’ के मैदान क्रमश: 2023 और 2025 में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की मेजबानी करेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 21, 2022 4:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी बैठक के दौरान अगले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल्स का मेजबान चुना गया था।आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं।श्रीलंका (53.33%), भारत (52.08%) और पाकिस्तान (51.85%) शीर्ष पांच में हैं।

World Test Championship: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जून 2023 में द ओवल द्वारा आयोजित किया जाएगा, जबकि 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। क्रिकेट की संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को घोषणा की। 

2021 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच उद्घाटन फाइनल की मेजबानी की थी। न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में विजेता के रूप में उभरा था। ओवल ने इससे पहले 2004 के फाइनल और आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी के 2017 संस्करणों की मेजबानी की थी।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय शीर्ष दो टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 70 है। दक्षिण अफ्रीका 60% है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी दिसंबर-जनवरी में मौजूदा चक्र में तीन मैचों की सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे, जिसका अंतिम अंक तालिका पर बड़ा असर पड़ सकता है।

श्रीलंका (53.33%), भारत (52.08%) और पाकिस्तान (51.85%) शीर्ष पांच में हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ अलार्डिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हम खुश हैं कि अगले साल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का मेजबान ‘द ओवल’ होगा और इसके बाद हम 2025 का फाइनल ‘लार्ड्स’ में करायेंगे। ’’

इसमें उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथम्पटन में हुआ फाइनल काफी मनोरजंक था और मुझे पूरा भरोसा है कि दुनिया भर के प्रशंसक ‘द ओवल’ में अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। ’’ 2023 और 2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप दोनों के स्थलों की घोषणा हो गयी है लेकिन अभी तक इनकी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है।

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के मुख्य कार्यकारी और सचिव गे लेवेंडर ने कहा, ‘‘हम काफी प्रसन्न हैं कि लार्ड्स 2025 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा। ’’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा चरण चार अगस्त को शुरू हुआ और यह अगले साल 31 मार्च तक चलेगा। आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका इस समय डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर चल रहे हैं।

टॅग्स :आईसीसीइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटीम इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या