World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई

श्रीलंका ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2023 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई किया।

By विनीत कुमार | Updated: July 2, 2023 20:30 IST2023-07-02T19:27:36+5:302023-07-02T20:30:56+5:30

World Cup Qualifiers Super Six: Sri Lanka beat Zimbabwe to Qualify For World Cup | World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालिफाई

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई किया (फोटो- ट्विटर, आईसीसी)

हरारे: श्रीलंका ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 2023 के अहम मुकाबले में रविवार को जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर  वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल के आखिर में भारत में होना है। श्रीलंका के कप्तान कुसाल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

श्रीलंकाई टीम के लिए यह फैसला सही साबित हुआ। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 165 रनों पर ढेर कर दिया। श्रीलंका के लिए महीश तीक्षना ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए। दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट लिए जबकि मथीशा पथिराना ने दो विकेट लिए। शनाका को एक विकेट मिला। 

इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आसान लक्ष्य हासिल कर टीम को वर्ल्ड कप में पहुंचा दिया। श्रीलंका की ओर से पाथुम निसांका ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली। उन्होंने चौका मारकर अपना शतक पूरा किया और श्रीलंका को भी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। महीश तीक्षना मैन ऑफ द मैच रहे।

बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप में कुल दस टीमें खेलेंगी। आठ टीमों ने टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली थी। वहीं दो अन्य टीम विश्व कप क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी, जो जिम्बाब्वे में खेला जा रहा है।

श्रीलंका के बाद अब बाकी बचे एक स्पॉट के लिए तीन टीमें- जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड रेस में हैं। वेस्टइंडीज पहले ही दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब अगर जिम्बाब्वे ने अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हरा दिया तो वो भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो नेट-रनरेट की भूमिक अहम हो जाएगी। 

गौरतलब है कि 10 टीमों का वर्ल्ड कप क्वालिफायर दो स्टेज में खेला गया हैं। ग्रुप स्टेज के बाद छह टीमों ने सुपर-सिक्स के लिए क्वालिफाई किया था। ग्रुप-ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान ने सुपर-सिक्स जगह बनाई थी।

Open in app