World Cup में पहले भी दो दिन तक चल चुका है टीम इंडिया का मैच, जानें क्या रहा था उस मैच का रिजल्ट

न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रिजर्व डे तक खिंच गया।

By सुमित राय | Published: July 10, 2019 7:15 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण रिजर्व डे तक खिंच गया।यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम का मैच रिजर्व डे तक गया हो।आईसीसी विश्व कप में नॉकआउट मैचों में एक रिजर्व डे रखा जाता है।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रिजर्व डे तक खिंच गया। मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की, लेकिन 46.1 ओवर के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 211 था।

यह पहला मौका नहीं है जब भारतीय टीम का मैच रिजर्व डे तक गया हो। इससे पहले 1999 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 1999 का मुकबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में ही खेला गया था, जो दो दिनों तक चला था। मैच 29 मई को शुरू हुआ था, लेकिन 30 मई 1999 को खत्म हुआ। उस मैच में भारतीय टीम ने 63 रनों से जीत दर्ज की थी।

उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी। इसके बाद भारत ने राहुल द्रविड़ (53) और सौरभ गांगुली (40) की पारियों की बदौलत 50 ओवर में 232 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो देबाशीष मोहंती ने शुरुआती दो झटके दिए और गांगुली ने एक विकेट झटका। जब 20.3 ओवर का खेल हुआ था तब बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा। उस समय तक इंग्लैंड की टीम ने तीन विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे।

इसके बाद मैच अगले दिन यानि रिजर्व डे पर शुरू हुआ। यह इस टूर्नामेंट का इकलौता ग्रुप मैच था जो दो दिन चला था। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और इंग्लैंड की पूरी टीम 45.2 ओवर में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से ग्राहम थोर्प ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 36 रनों की पारी खेली।

भारत की ओर से सौरभ गांगुली ने 8 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिया। इसके अलावा जवागल श्रीनाथ (2/25), अनिल कुंबले (2/30) और देबाशीष मोहंती (2/54) ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। गांगुली को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया था। भारत से इस मैच में हारने के बाद इंग्लैंड की टीम पहली बार विश्व कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई थी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs इंग्लैंडभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या