World Cup 2023: शुभमन गिल के निशाने पर है सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड, बस 31 रन बनाते ही रच देंगे कीर्तिमान

साल 1986 में सचिन तेंदुलकर ने 1611 रन बनाए थे जो अब तक एक विश्व रिकॉर्ड है। गिल इस साल अब तक 1580 रन बना चुके हैं और अगर वह 31 रन और बना लेते हैं तो एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 18, 2023 07:46 PM2023-11-18T19:46:19+5:302023-11-18T19:47:52+5:30

World Cup 2023 Shubman Gill's target is Sachin Tendulkar's special record after scoring just 31 runs | World Cup 2023: शुभमन गिल के निशाने पर है सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड, बस 31 रन बनाते ही रच देंगे कीर्तिमान

(फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlights गिल इस साल अब तक 1580 रन बना चुके हैं1986 में सचिन तेंदुलकर ने 1611 रन बनाए थे गिल 25 साल से कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी बनने से बस चंद कदम ही दूर

World Cup 2023 final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान में उतरेंगे तो उनके सामने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। गिल 25 साल से कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी बनने से बस चंद कदम ही दूर हैं जिसने एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाए हों।  

साल 1986 में सचिन तेंदुलकर ने 1611 रन बनाए थे जो अब तक एक विश्व रिकॉर्ड है। गिल इस साल अब तक 1580 रन बना चुके हैं और अगर वह 31 रन और बना लेते हैं तो एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। गिल के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। विराट ने साल 2012 में 1381 रन बनाए थे। ब्रायन लारा ने साल 1993 में 1349 रन बनाए थे। महेला जयवर्धने ने 2001 में 1260 रन, केन विलियमसन ने 2015 में 1224 रन, एबी डिविडियर्स ने 2007 में 1209 रन रिकी पोंटिंग ने 1998 में 1166 रन, क्रिस गेल ने 2002 में 1130 रन और बाबर आजम ने 2019 में 1092 रन बनाए थे।

इस विश्वकप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के निशाने पर भी एक खास रिकॉर्ड है। मोहम्मद शामी इस विश्वकप में अभी तक 6 पारियों में 23 विकेट ले चुके है। फाइनल के दिन शामी एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। मिशेल स्टार्क के नाम  विश्वकप के एकल संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। स्टार्क ने 2019 के विश्व कप में 27 विकेट लिए थे। शामी जिस फार्म में हैं उनके लिए 4 विकेट लेना मुश्किल नहीं होगा। 

बता दें कि वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी। अब तक खेले गए सभी 10 मुकाबलों में भारतीय टीम अपने विरोधियों पर बीस साबित हुई है। इस विश्वकप में हिटमैन रोहित ने 10 मैचों में 550 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने 3 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ टीम की रीढ़ कोहली 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। श्रेयस अय्यर ने भी 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। बीच के ओवरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का सामना करना विरेधी टीमों के लिए किसी जंग का सामना करने से कम नहीं है। सिराज और बुमराह शुरु में ही विकेट निकाल रहे हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया का खिताब जीतना इस बार तय माना जा रहा है।
 

Open in app