World Cup मैच से पहले किया गया जसप्रीत बुमराह का डोप टेस्ट

वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी यह परीक्षण करती है। इसके लिए कोई विशेष प्रणाली नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को यूरीन का नमूना देने के लिये बुलाया जा सकता है।

By भाषा | Published: June 3, 2019 09:38 PM2019-06-03T21:38:39+5:302019-06-03T21:38:39+5:30

World Cup 2019: jasprit bumrah goes through dope test | World Cup मैच से पहले किया गया जसप्रीत बुमराह का डोप टेस्ट

World Cup मैच से पहले किया गया जसप्रीत बुमराह का डोप टेस्ट

googleNewsNext

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सोमवार को विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने डोप परीक्षण किया। भारतीय खिलाड़ियों को भले ही राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से डोप परीक्षण करवाने में दिक्कत हो, लेकिन विश्व कप जैसी वैश्विक प्रतियोगिता में उन्हें हर हाल में डोप परीक्षण करवाना पड़ता है।

वाडा से मान्यता प्राप्त एजेंसी यह परीक्षण करती है। इसके लिए कोई विशेष प्रणाली नहीं है और किसी भी खिलाड़ी को यूरीन का नमूना देने के लिए बुलाया जा सकता है। बुमराह को भी इसी तरह से रैंडम परीक्षण के लिए बुलाया गया।

इस बीच भारतीय मीडिया ने किसी सीनियर खिलाड़ी या कोच को नहीं भेजे जाने के कारण संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार किया। टीम प्रबंधन ने इसके लिए तीनों नेट गेंदबाजों दीपक चाहर, आवेश खान और खलील अहमद को भेजा था। भारत विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने जा रहा है।

Open in app