IPL 2019: जेसन बेहरेनडॉर्फ को भरोसा, 'IPL प्रदर्शन से मिलेगी ऑस्ट्रेलिया विश्व कप टीम में जगह बनाने में मदद'

Jason Behrendorff: मुंबई इंडियंस के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनेडॉर्फ को उम्मीद है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में मदद मिलेगी

By भाषा | Published: April 04, 2019 5:15 PM

Open in App

मुंबई, 04अप्रैल: मुंबई इंडियंस के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को लगता है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। न्यू साउथ वेल्स के 28 वर्षीय गेंदबाज ने बुधवार को आईपीएल में प्रभावशाली शुरुआत की तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू और वन डाउन सुरेश रैना को आउट किया। उन्होंने 22 रन देकर दो विकेट लिये।

बेहरेनडॉर्फ ने कहा, 'यहां अच्छे प्रदर्शन से वास्तव में मुझे मदद मिल सकती है। मेरा सबसे मजबूत पक्ष नयी गेंद को स्विंग कराना और कुछ विकेट लेना है, इसलिए ऐसा करने में सक्षम होना और चयनकर्ताओं के दिमाग में यह बात रखना कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं, मेरे लिये अच्छा है। उम्मीद है कि इससे मैं दावेदार बना रहूंगा।' 

उन्हें उम्मीद है कि बायें हाथ के सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम में जगह मिलने में दिक्कत नहीं होगी। चयन समिति दो सप्ताह में टीम का चयन कर सकती है।

बेहरेनडॉर्फ ने कहा, 'ऐसा हो सकता है। टीम में बायें हाथ के दो तेज गेंदबाजों को रखने में कुछ भी गलत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व में ऐसा बहुत अधिक बार नहीं किया लेकिन मुझे इसका कोई कारण नजर नहीं आता जिससे हम ऐसा नहीं कर सकते। मिशेल डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करता है। वह बीच के ओवरों और शुरू में भी गेंदबाजी कर सकता है। अगर हम दोनों एक साथ टीम में चुने जाते हैं तो हम अलग अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'मैं शुरू में गेंदबाजी कर सकता हूं और मिशेल बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में जिम्मेदारी संभाल सकता है। यह काफी रोमांचक होगा।'

टॅग्स :मुंबई इंडियंसआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या