CWC 2019: मैंने जो कुछ झेला, उसके बाद वापसी का श्रेय ‘मुझे’ जाता है: मोहम्मद शमी

Mohammed Shami: वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने कहा है कि उन्होंने जिन मुसीबतों के बाद वापसी की है, उसका श्रेय खुद को देते हैं

By भाषा | Published: June 28, 2019 04:29 PM2019-06-28T16:29:03+5:302019-06-28T16:29:03+5:30

World Cup 2019: I give full credit to myself for making comeback after what all I had to suffer, says Mohammed Shami | CWC 2019: मैंने जो कुछ झेला, उसके बाद वापसी का श्रेय ‘मुझे’ जाता है: मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट झटके

googleNewsNext

मैनचेस्टर, 28 जून: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि पिछले 18 महीनों में इतना कुछ झेलने के बाद अब शानदार प्रदर्शन के हकदार भी वह खुद ही हैं। शमी ने कहा गुरुवार को विश्व कप में वेस्टइंडीज पर 125 रन की जीत के बाद कहा, 'श्रेय। और किसको, बस मुझे। मैं खुद को पूरा श्रेय देता हूं।'

शमी को पिछले डेढ़ वर्ष में घरेलू हिंसा के आरोपों से जूझना पड़ा जिसके बाद लंबित जांच तक उन्हें बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया गया और फिटनेस के आधार पर उन्हें एक टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ा। लेकिन वह अब अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।

शमी ने कहा, वापसी का श्रेय खुद को देता हूं 

उनकी तेजी और स्विंग के बारे में पूछने पर शमी ने कहा, 'क्योंकि मुझे इन सब के बाद यह झेलना पड़ा। पिछले 18 महीनों में जो कुछ हुआ, वह सब मुझे ही झेलना पड़ा। इसलिए इसका श्रेय भी मुझे ही जाता है।' 

शमी ने एक हैट-ट्रिक सहित दो मैचों में आठ विकेट चटकाये हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने मुझे इस सबसे -पारिवारिक मुद्दों से लेकर फिटनेस तक- से लड़ने की ताकत दी। अब मैं केवल देश के लिए अच्छा करने पर ध्यान लगाये हूं।' अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बारे में शमी ने कहा कि फिटनेस पर काम करना टर्निंग पॉइंट रहा।

उन्होंने कहा, 'यह केवल ‘यो यो’ टेस्ट में विफलता के बारे में नहीं था। ऐसा भी समय होता है जब आपकी लय गड़बड़ा जाती है। मैं विफल रहा वो एक अलग बात है लेकिन फिर मैंने कड़ी मेहनत की और अपनी फिटनेस में सुधार किया है। मुझे लगता है कि मैं अब अच्छी लय में हूं क्योंकि मैंने वजन कम किया है। अब मेरे लिए सब कुछ सही चल रहा है।'

Open in app