World Cup 2019: जोफ्रा आर्चर के निशाने पर होंगे विराट कोहली, खुद किया खुलासा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 21, 2019 06:21 PM2019-05-21T18:21:26+5:302019-05-21T18:21:26+5:30

World Cup 2019: Archer targetting Kohli's wicket | World Cup 2019: जोफ्रा आर्चर के निशाने पर होंगे विराट कोहली, खुद किया खुलासा

World Cup 2019: जोफ्रा आर्चर के निशाने पर होंगे विराट कोहली, खुद किया खुलासा

googleNewsNext

इंग्लैंड ने विश्व कप-2019 की टीम में जोफ्रा आर्चर को जगह दी है। इस युवा गेंदबाज के लिए यहां सुनहरा मौका है। जोफ्रा आर्चर विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आर्चर ने बताया कि इस बार कोहली उनके निशाने पर होंगे। आर्चर ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं विराट कोहली का विकेट चटकाना चाहूंगा। क्योंकि आईपीएल में मैं ऐसा नहीं कर सका था। मुझे लगता है ज्यादातर मैचों में लेग स्पिनर ने उनका विकेट लिया था। मैं एबी डिविलियर्स के खिलाफ भी गेंदबाजी करना चाहूंगा, लेकिन अब वह दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलते है। साथ ही क्रिस गेल का विकेट भी लेना चाहूंगा।’’

आर्चर ने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारी टीम के दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में मुझे काफी फायदा होगा। हम आईपीएल में (सत्र में) दो बार खेलते हैं, इसलिए आप उनकी कमजोरियों को जानते हैं, आप उनकी ताकत को जानते हैं, आप जानते हैं कि वह विकेटों के बीच नहीं दौड़ सकते। यह आपको अंदर की अतिरिक्त जानकारी देता है।’’ 

बारबाडोस में जन्में आर्चर ने मार्च में ही इंग्लैंड के लिये खेलने की पात्रता हासिल की है और अभी तक तीन वनडे मैच ही खेले हैं। बायें हाथ के तेज गेंदबाज और 46 वनडे खेल चुके डेविड विली को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। उनके अलावा ईयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम में बैकअप स्पिनर और बल्लेबाज जो डेनली भी टीम से बाहर हैं।

दोनों को प्रारंभिक टीम में रखा गया था। इंग्लैंड ने राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने की पात्रता हासिल करने की समयावधि सात साल से घटाकर तीन साल कर दी थी। माना जा रहा है कि आर्चर के लिये टीम में जगह बनाने के मकसद से ही ऐसा किया गया। 

इंग्लैंड की टीम में इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन, लियाम डावसन, इयोन मोर्गन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस , क्रिस वोक्स समेत मार्क वुड शामिल हैं।

Open in app