ICC Women's T20 World Cup: भारतीय टीम ने की है इस तरह की तैयारी, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया खुलासा

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि जेमिमा रौड्रिग्स और शेफाली वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम मानसिक रूप से काफी तरोताजा है।

By भाषा | Published: February 20, 2020 2:04 PM

Open in App
ठळक मुद्दे भारत अब तक छह बार हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल तक नहीं पहुंच सका है।दो साल पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप में एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की बजाय एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत अब तक छह बार हुए इस टूर्नामेंट में फाइनल तक नहीं पहुंच सका है। दो साल पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में अच्छा खेलने के लिए आपको तालमेल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले टूर्नामेंटों से हमने सीखा है कि एक या दो खिलाड़ियों पर ही जीत के लिए निर्भर नहीं रहा जा सकता।’’

भारतीय टीम रन बनाने के लिए हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना पर निर्भर रही है जिसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में भी देखने को मिली। कप्तान ने कहा, ‘‘विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है और हम वही करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि जेमिमा रौड्रिग्स और शेफाली वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम मानसिक रूप से काफी तरोताजा है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पता नहीं है कि किस तरह का दबाव होगा। उन्हें खेलना पसंद है और अपने खेल का वे पूरा मजा ले रही हैं। महिला क्रिकेटर होने के नाते इन पलों का हम पूरा मजा ले रहे हैं। पहले कवरेज नहीं होती थी लिहाजा अब बड़ा आनंद आ रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में खेलने पर अधिक दबाव होता है। ऑस्ट्रेलिया पर वह दबाव होगा, लेकिन उनकी टीम बहुत अच्छी है। हमें यकीन है कि यहां भारतीय प्रशंसक भी हमारी हौसलाअफजाई के लिए आएंगे।’’

टॅग्स :हरमनप्रीत कौरआईसीसी महिला टी20 विश्व कपजेमिमा रोड्रिग्जशेफाली वर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या