Women's T20 World Cup: इंग्लैंड वेस्टइंडीज को और दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान को हरा सेमीफाइनल में

Women's T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज को और दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है

By भाषा | Published: March 1, 2020 09:51 PM2020-03-01T21:51:51+5:302020-03-01T21:51:51+5:30

Women's T20 World Cup: England and South Africa join India in semifinals | Women's T20 World Cup: इंग्लैंड वेस्टइंडीज को और दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान को हरा सेमीफाइनल में

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 46 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

googleNewsNext

सिडनी: इंग्लैंड ने नटाली स्किवर के अर्धशतक के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर रविवार को यहां वेस्टइंडीज को 46 रन से शिकस्त देकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और आल राउंडर स्किवर के 57 रन (छह चौके) की मदद से पांच विकेट पर 143 रन बनाये।

उसके लिये सलामी बल्लेबाज डानी वाट ने 29 रन और एमी जोंस ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गयी। उसके लिये ली एन किर्बी 20 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्सेलस्टोन ने सात रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये जबकि सारा ग्लेन ने 16 रन देकर दो विकेट और मैडी विलियर्स ने 30 रन देकर एक विकेट लिया। सोफी ने इस दौरान अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया। 

पाकिस्तान को हरा दक्षिण अफ्रीका भी सेमीफाइनल में

लौरा वोलवार्ट के नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां पाकिस्तान पर 17 रन की जीत से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। दक्षिण अफ्रीका ने 20 साल की वोलवार्ट की नाबाद 53 रन (आठ चौके) की पारी की मदद से छह विकेट पर 136 रन का स्कोर खड़ा किया।

वोलवार्ट ने पारी की अंतिम आठ गेंद में से चार को चौके के लिये भेजा। पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य के जवाब में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीसरी जीत के बूते अंतिम चार में प्रवेश किया। इस तरह वह गुरूवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत के साथ स्थान सुनिश्चित करने में सफल रही।

लिजेली ली (04) ने थाईलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था लेकिन वह यहां बड़ी पारी नहीं खेल सकी और डायना बेग को विकेट दे बैठी। डायना ने फिर डेन वान निकर्क (03) को आउट किया। मरिजाने काप ने 31 रन और मिगनोन डु प्रीज ने 17 रन की पारी खेली। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया जिसके लिये कप्तान जावेरिया खान ने 31 रन बनाये जबकि आलिया रियाज 39 रन की नाबाद पा

री खेलने के बावजूद टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। आलिया और इराम जावेद (नाबाद 17 रन) की नाबाद 47 रन की साझेदारी भी टीम के काम नहीं आ सकी। 

Open in app