Womens T20 WC 2020, INDW vs AUSW: फाइनल मैच से पहले लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर खिताबी मैच से बाहर

‘‘मैं कल के मैच को लेकर रोमांचित हूं। यह पूरी टीम के लिए मौका है। मुझे लगता है सब के लिए यह खास समय है। मैं टीम की हौसलाअफजाई करूंगी।’’

By भाषा | Published: March 7, 2020 03:56 PM2020-03-07T15:56:47+5:302020-03-07T16:02:43+5:30

Womens T20 WC 2020, INDW vs AUSW: Ellyse Perry out for six months as hamstring surgery looms | Womens T20 WC 2020, INDW vs AUSW: फाइनल मैच से पहले लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर खिताबी मैच से बाहर

Womens T20 WC 2020, INDW vs AUSW: फाइनल मैच से पहले लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर खिताबी मैच से बाहर

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला एलिस पैरी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण छह महीने के लिए टीम से बाहर हो गयी हैं। मौजूदा टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में पैरी के दांए पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था, जिससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी करनी होगी।

पैरी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली थी की लंबे समय से चोटिल होने के बाद भी खेल को जारी रख सकी।’’ आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं कल के मैच को लेकर रोमांचित हूं। यह पूरी टीम के लिए मौका है। मुझे लगता है सब के लिए यह खास समय है। मैं टीम की हौसलाअफजाई करूंगी।’’

भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम में हैं कौन-कौन खिलाड़ी? 

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान) राचेल हेन्स, मेगान स्कट, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिन्स, बेथ मूनी, निकोला कैरी, एशलीग गार्डनर, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एरिन बर्न्स, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड में से।

Open in app