महिला क्रिकेट सत्र की शुरुआत 11 मार्च से 50 ओवरों के टूर्नामेंट से होगी

By भाषा | Published: February 26, 2021 7:16 PM

Open in App

नयी दिल्ली, 26 फरवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी संबंधित इकाईयों को सूचित किया है कि महिला घरेलू क्रिकेट सत्र का आरंभ 11 मार्च को 50 ओवरों के टूर्नामेंट से होगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने पत्र में सारी जानकारी साझा की है जिनमें मैचों का कार्यक्रम भी शामिल है।

टूर्नामेंट छह स्थानों सूरत, राजकोट, जयपुर, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरू में आयोजित किया जाएगा।

टीमें चार मार्च को अपने संबंधित स्थानों पर इकट्ठा होंगी तथा उनके चार, छह और आठ मार्च को कोविड-19 के लिये परीक्षण होंगे। इसके बाद ही खिलाड़ी जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करेंगे।

एलीट टीमों के पांच ग्रुप होंगे जिसमें से प्रत्येक में छह – छह टीमें होंगी जबकि प्लेट ग्रुप में सात टीमें होंगी।

पांच एलीट ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे नाकआउट में जाएंगी जबकि अंकों के आधार पर अगले तीन सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर रहने वाली टीमें भी आगे बढ़ेंगी लेकिन इनमें से आखिरी नंबर की टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये प्लेट ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा।

क्वार्टर फाइनल 29 मार्च, सेमीफाइनल एक अप्रैल और फाइनल चार अप्रैल का खेला जाएगा। नाकआउट के स्थलों का फैसला बाद में किया जाएगा।

बंगाल मौजूदा चैंपियन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या