IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा का बयान, 'एक बेहतरीन टीम के खिलाफ सीरीज जीतना बड़ी उपलब्धि'

Usman Khawaja: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि एक बेहतरीन टीम के खिलाफ सीरीज जीतना शानदार उपलब्धि है

By भाषा | Published: March 14, 2019 5:40 PM

Open in App

नई दिल्ली, 14 मार्च: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि उनके लिये भारत को उसकी सरजमीं पर पराजित करना बहुत बड़ी उपलब्धि है और यह विश्व कप के बारे में सोचने के बजाय इस जीत का लुत्फ उठाने का समय है। बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से मिली जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने पांच मैचों में 50, 38, 104, 91 और 100 रन की पारियां खेलीं।

ख्वाजा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा, 'यह जीत काफी बड़ी है। भारत में सीरीज जीतना ही बहुत बड़ी बात है। यहां आकर खेलना काफी कठिन है और वो भी एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ। उन्होंने हमें ऑस्ट्रेलिया में हराया था इसलिये दो मैचों में मिली हार के बाद वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज जीतना शानदार है।' 

उन्होंने कहा, 'हम अभी अच्छा खेल रहे हैं। हम इस समय सिर्फ इस सीरीज का लुत्फ उठायेंगे। हमें अभी पाकिस्तान के खिलाफ भी पांच वनडे खेलने है जो एक अच्छी टीम है। हमारे लिये अभी इतना आगे देखना जरूरी नहीं है, हम पहले इस जीत का आनंद उठाना चाहते हैं।' यह पूछने पर कि इस तरह का शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप खिताब का बचाव करने का दावेदार बनाता है तो ख्वाजा ने कहा, 'मैं सुनिश्चित नहीं हूं।' 

उन्होंने कहा, 'विश्व कप अभी बहुत दूर है। हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है। आगे बढ़ते हुए यह मायने नहीं रखता। कुछ नये मैच होंगे, नयी टीमें होंगी, नया विकेट होगा।' 

ख्वाजा ने कहा, 'लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं जान गया हूं कि अगर आप ज्यादा आगे के बारे में सोचते हो तो आप मुश्किल में पड़ जाते हो। हमें कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि हम ऐसा करते रहे, बाकी सब भी ठीक हो जायेगा।'

टॅग्स :उस्मान ख्वाजाभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या