टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी, किया प्लान का खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम में स्थान नहीं मिलने से उन्हें निराशा नहीं है और वह अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

By भाषा | Published: May 04, 2019 12:18 PM

Open in App

नई दिल्ली, तीन मई। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम में स्थान नहीं मिलने से उन्हें निराशा नहीं है और वह अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। केरल के इस खिलाड़ी को शुरू से ही प्रतिभावान माना जाता है लेकिन उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे से खिलाफ अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।

आईपीएल के मौजूदा सत्र में सैमसन ने 11 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 337 रन बनाए है। यह बात वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की समझ से भी परे है कि इस खिलाड़ी को भारत के विश्व कप के संभावितों में जगह क्यों नहीं मिली।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर सैमसन ने कहा, ‘‘यह सुन कर काफी अच्छा लगता है कि लारा जैसे दिग्गज आपके बारे में ऐसी बाते करते है। इससे आपका मनोबल बढ़ता है। जिस तरह से मैं खेल रहा हूं उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं खुश हूं। लेकिन मैं बेसब्री से भारत के लिए मौका मिलने का इंतजार कर रहा हूं।’’

दाएं हाथ के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने कहा, ‘‘इसमें निराश होने की कोई बात नहीं है। आप इसे प्रेरणा ले सकते है और अधिक मेहनत कर सकते है। भारतीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और जगह बनाना होगा।’’

टॅग्स :संजू सैमसनआईपीएल 2019राजस्थान रॉयल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)टीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या