BCCI ने निलंबन पर नाडा से पूछा सवाल, राहुल जौहरी बोले...

नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल को बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने पत्र लिखा है। इसमें जौहरी ने सवाल किया...

By भाषा | Published: August 24, 2019 06:25 PM2019-08-24T18:25:51+5:302019-08-24T18:31:50+5:30

Will NDTL suspension affect samples collected in domestic events: Rahul Johri's letter to NADA DG | BCCI ने निलंबन पर नाडा से पूछा सवाल, राहुल जौहरी बोले...

BCCI ने निलंबन पर नाडा से पूछा सवाल, राहुल जौहरी बोले...

googleNewsNext

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा राष्ट्रीय डोप टेस्ट लेबोरेटरी (एनडीटीएल) की मान्यता छह महीने तक निलंबन से चिंतित बीसीसीआई ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को लिखे एक पत्र में इस दौरान घरेलू प्रतियोगिताओं में एकत्रित किए गए नमूनों पर पड़ने वाले असर के बारे पूछा।

नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल को लिखे पत्र में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने लिखा, ‘‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमें बतायें कि इस निलंबन का नाडा द्वारा बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में एकत्रित किये गये नमूनों पर कैसे असर पड़ेगा। ’’

इसमें जौहरी ने लिखा, ‘‘अब एनडीटीएल सभी क्रिकेटरों के नमूनों का परीक्षण नहीं कर पायेगा तो यह सुनिश्चित करने के लिये सभी नमूनों की समय पर जांच हो, इसके लिए आगे तरीका क्या होगा। ’’ भाषा नमिता नमिता

Open in app