एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें जारी, नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज दौरे पर!

MS Dhoni retirement: भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद धोनी के संन्यास की अटकलें फिर से जोर पकड़ने लगी हैं, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की संभावनाएं नहीं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 12, 2019 01:48 PM2019-07-12T13:48:54+5:302019-07-12T13:49:55+5:30

Will MS Dhoni retire, as he is unlikely for West Indies tour | एमएस धोनी के संन्यास की अटकलें जारी, नहीं जाएंगे वेस्टइंडीज दौरे पर!

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर अटकलो का बाजार गर्म है

googleNewsNext

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप सफर थमने के साथ ही एमएस धोनी के संन्यास को लेकर अटकलों का बाजार फिर से गर्म हो गया है। लेकिन धोनी का क्रिकेट भविष्य क्या होगा, इसके बारे में सिर्फ वही जानते हैं। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में है और वहां से 14 जुलाई को वापसी करेगी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, '3 अगस्त से शुरू होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम चयन 17 या 18 जुलाई को हो सकता है। भारतीय टीम इस दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे।' 

वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे एमएस धोनी

इस रिपोर्ट के मुताबिक, संन्यास को लेकर इस पूर्व वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है। विंडीज दौरे पर विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को ले जाया जा सकता है। 

विंडीज दौरे पर कप्तान विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि कोहली वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे और अगस्त के अंत में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम से जुड़ेंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित वनडे और टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर सकते हैं।

एक सूत्र ने कहा, 'कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। बुमराह, पंड्या, भुवी, शमी नॉन-स्टाप पर क्रिकेट खेल रहे हैं। इस पर आने वाले हफ्ते में फैसला किया जा सकता है।'

इस रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन सारा फोकस धोनी पर है और माना जा रहा है कि उनके संन्यास का फैसला ट्वीट या बयान जारी करके आ सकता है, या फिर इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जा सकता है। या फिर वह 2020 टी20 वर्ल्ड कप तक खेलना जारी रखने का फैसला कर सकते हैं।

एक सूत्र ने कहा, 'अभियान अभी खत्म हुआ है। अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं। टीम के वापस आने तक इंतजार करिए। पिछली शाम उन सभी के लिए आसान नहीं रही है। बोर्ड धोनी से कुछ सुनने का इंतजार करेगा।'

Open in app