WI vs SL: शुरुआती झटके के बाद संभली वेस्टइंडीज की टीम, श्रीलंका को मिली 6 सफलता

WI vs SL, 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म होने पर शेन डोवरिच 46 रन बनाकर, वहीं  देवेंद्र बिशू बिना खाता खोले क्रीज पर मौजद थे।

By सुमित राय | Updated: June 7, 2018 11:14 IST2018-06-07T11:14:49+5:302018-06-07T11:14:49+5:30

WI vs SL, 1st Test: Dowrich and Holder keep West Indies alive after early damage against Sri Lanka | WI vs SL: शुरुआती झटके के बाद संभली वेस्टइंडीज की टीम, श्रीलंका को मिली 6 सफलता

WI vs SL, 1st Test: Dowrich and Holder keep West Indies alive after early damage against Sri Lanka

पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 7 जून। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने छह विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर विकेटकीपर शेन डोवरिच 46 रन बनाकर, वहीं  देवेंद्र बिशू बिना खाता खोले क्रीज पर मौजद थे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और क्रेग ब्राथवेट (3) और डेवन स्मिथ (7) ने टीम को निराश किया। लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया।

केरन पॉवेल ने 68 गेंदों में 4 चौके लगाकर 38 रन और शाई होप ने 70 गेंदों पर नौ चौके लगाकर 44 रनों की पारी खेलकर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। इसके बाद रोस्टन चेस ने 83 गेंदों की पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर 38 रन और कप्तान जेसन होल्डर ने 88 गेंदों पर चार चौके लगाकर 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर शेन डोवरिच ने 46 रन बनाकर नाबाद थे। डोवरिच ने 133 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके लगाए हैं।

श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने 18 ओवर में 57 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा रंगना हेराथ और सुरंगा लकमल ने 16 ओवर की गेंदबाजी कर 41 और 38 रन देकर एक-एक विकेट अपने नाम किया। वहीं वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज डेवन स्मिथ रन आउट हुए।

Open in app