WI vs ENG: 16 ओवर, 48 रन और 4 विकेट, बेयरस्टॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड 311 पर आउट

WI vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 311 रन बनाए। जवाब में इंडीज ने 10 ओवर में 44 रन बना लिए है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 9, 2022 10:08 PM2022-03-09T22:08:33+5:302022-03-09T22:09:30+5:30

WI vs ENG 16 overs, 48 ​​runs and 4 wickets, Jonny Bairstow 140 runs 259 balls 21 fours  England out for 311 against West Indies | WI vs ENG: 16 ओवर, 48 रन और 4 विकेट, बेयरस्टॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड 311 पर आउट

बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स ने टीम को संकट से निकाला।

googleNewsNext
Highlightsजॉनी बेयरस्टॉ ने 140 रन की पारी खेली, जिसमें 259 गेंद का सामना किया।वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 267 रन पीछे है और 10 विकेट हाथ में है।इंडीज के जेडेन सील्स ने 4 विकेट लिए।

WI vs ENG: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने शानदार पारी खेली। एक समय इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुश्किल हालात में थी। 16 ओवर में 48 रन पर 4 विकेट निकल गए थे। पहले क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 311 रन बनाए, जवाब में इंडीज ने 10 ओवर में 44 रन बना लिए है।

जॉनी बेयरस्टॉ ने 140 रन की पारी खेली, जिसमें 259 गेंद का सामना किया। 21 चौके लगाए। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 267 रन पीछे है और 10 विकेट हाथ में है। इंडीज के जेडेन सील्स ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड का शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और 16 ओवर के भीतर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे।

बेयरस्टॉ और बेन स्टोक्स ने टीम को संकट से निकाला। दोनों ने 67 रन की साझेदारी करके टीम को सौ रन के पार पहुंचाया। बेयरस्टॉ ने बेन फोक्स के साथ 99 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। बेयरस्टॉ ने वोक्स के साथ 54 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। वोक्स 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज जेसन होल्डर, रोच और जोसोफ ने 2-2 विकेट निकाले।
 

Open in app