माइकल वॉन ने उठाए ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर सवाल, ऋषि कपूर ने कोहली-शास्त्री से पूछा कारण

Rishi Kapoor: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने को लेकर सवाल उठाए हैं और कप्तान कोहली और कोच शास्त्री से इसकी वजह पूछी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 09, 2019 5:26 PM

Open in App

सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहने वाले दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से वह सवाल पूछा, जो वर्ल्ड कप टीम चुने के बाद से कई भारतीय फैंस पूछ रहे हैं। न सिर्फ ऋषि कपूर बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पंत के वर्ल्ड कप टीम में न होने की वजह पूछी।

हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत द्वारा खेली गई 21 गेंदों में 49 रन की मैच जिताऊ पारी के बाद ऋषि कपूर ने ट्विटर पर पूछा, 'ऋषभ पंत भारत की वर्ल्ड कप टीम में क्यों नहीं हैं, रवि शास्त्री, विराट कोहली?'

ऋषभ पंत को पिछले महीने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया था और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया था। 

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ऋषभ पंत को न चुने जाने के बारे में सोमवार को मीडिया से कहा था, 'चयन समिति के बीच इस स्थिति की चर्चा की गई थी, उनमें से एक (पंत या कार्तिक) प्लेइंग में तभी खेलेंगे जब धोनी चोटिल हों। ऐसी स्थिति में, मुश्किल मैचों के दौरान, दबाव से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है। यही वजह है जो कार्तिक के पक्ष में गई। अन्यथा, पंत प्रतिभा से भरपूर हैं, उनके लिए काफी समय है।' 

ऋषभ पंत ने बुधवार को आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों में 49 रन की दमदार पारी खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। अब दिल्ली का सामना 10 मई को दूसरे क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।

टॅग्स :ऋषभ पंतऋषि कपूरआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीरवि शास्त्रीआईपीएल 2019दिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या