कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर चमके, लोग दे रहे बधाई, देखें वीडियो

क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

By एस पी सिन्हा | Updated: May 30, 2025 16:05 IST2025-05-30T16:03:23+5:302025-05-30T16:05:28+5:30

Who is Vaibhav Suryavanshi He shined social media after meeting PM Modi people are congratulating him see video watch | कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर चमके, लोग दे रहे बधाई, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsपटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात कर उनके कौशल और प्रतिभा की सराहना की।मुलाकात की जानकारी पीएम ने सोशल मीडिया पर एक्स के माध्यम से दी।पीएमओ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया गया है।

पटनाः दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान राज्य के युवा प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। क्रिकेट के ग्राउंड पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबके चहेते बने वैभव सूर्यवंशी से शुक्रवार को पीएम मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी के परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। दरअसल, युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इस बार के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई मैचों में शानदार खेल दिखाया है। उनकी इसी प्रतिभा के मुरीद होते हुए पीएम मोदी ने उनसे बिहार दौरे के बीच खास तौर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात कर उनके कौशल और प्रतिभा की सराहना की। अपनी मुलाकात की जानकारी पीएम ने सोशल मीडिया पर एक्स के माध्यम से दी।

 

इसके साथ ही पीएमओ इंडिया के यूट्यूब चैनल पर मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया गया है। इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

उल्लेखनीय है कि वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट का एक चमकता हुआ नाम बनते जा रहे हैं। अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी, तेजतर्रार क्षेत्ररक्षण, और अत्याधुनिक तकनीक से उन्होंने अंडर-19 से लेकर जूनियर क्रिकेट तक में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनकी लगातार प्रदर्शन में निरंतरता और संयमित रवैया उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनाता है।

अंडर-19 स्टेट लेवल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में विशेष प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी सराहना की है। प्रधानमंत्री की यह मुलाकात केवल एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि यह देश के युवाओं को प्रोत्साहन देने का प्रतीक थी।

यह संदेश देती है कि अगर कोई युवा अपने जुनून और कड़ी मेहनत से आगे बढ़ता है, तो उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और समर्थन मिलना तय है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनसनी फैलाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी आईपीएल में देखने को मिला है।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरुआती 7 मैचों में 36 की औसत और 200 से ज्यादा के शानदार स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। वह इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Open in app