वेस्टइंडीज महिला टीम 15 साल बाद करेगी पाकिस्तान का दौरा, इस शहर में होगी तीन टी20 मैचों की सीरीज

West Indies Women team: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम 2004 के बाद से पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी और वहां तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2019 5:16 PM

Open in App

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी में मदद करने के उद्देश्य से कराची में 31 जनवरी से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए इस देश का दौरा करेगी, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। पाकिस्तान के दौर के बाद विंडीज टीम आईसीसी वनडे चैंपियनशिप के तीन वनडे मैच खेलने के लिए दुबई जाएगी।

ये वेस्टइंडीज महिला टीम का 15 सालों में पहला पाकिस्तानी दौरा होगा। वेस्टइंडीज महिला टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली आखिरी गैर एशियाई टीमों में से है, जिसने मार्च/अप्रैल 2004 में पाकिस्तान के दौरे पर एकमात्र ड्रॉ टेस्ट खेला था, जबकि सात मैचों की वनडे सीरीज 5-2 से जीती थी। 

पाकिस्तान ने पिछले साल अप्रैल में वेस्टइंडीज पुरुष टीम की मेजबानी की थी। पाकिस्तान में 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन बहुत कम हुआ है। 

हालांकि विंडीज टीम 31 जनवरी से शुरू हो रही इस टी20 सीरीज में कप्तान स्टेफेनी टेलर के बिना खेलेगी, जिन्होंने सुरक्षा कारणों से इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में 74 वनडे और 70 टी20 मैचों में कप्तानी करने वाली मेरिसा एगुलेरा टीम की कप्तानी करेंगी जबकि शकीरा सेलमान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज महिला टीम 26 जनवरी को दुबई में ट्रेनिंग कैंप के लिए पहुंचेगी और उसके चार दिन बाद पाकिस्तान रवाना होगी। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'तीन टी20 इंटरनेशनल मैच 31 जनवरी, 1 और 3 फरवरी को साउदऐंड क्लब (कराची), में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दुबई में 7, 9 और 11 फरवरी को दुबई में तीन वनडे खेलेंगी। पहला वनडे दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरे और तीसरा वनडे आईसीसी ऐकैडमी में होगा।'

टॅग्स :वेस्टइंडीजपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या