वेस्टइंडीज की इस महिला क्रिकेटर ने सुपर ओवर में ठोके 18 रन, पाकिस्तान के खिलाफ जिताई टी20 सीरीज जीती

West Indies Women vs Pakistan Women: वेस्टइंडीज महिला टीम ने दूसरे टी20 मैच में सुपर ओवर तक खिंचे मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम को दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 01, 2019 5:35 PM

Open in App

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को कराची में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। पाकिस्तान के अपने 15 साल में पहले दौरे पर वेस्टइंडीज टीम ने सीरीज जीतते हुए यादगार कमाल किया। 

इस मैच में विंडीज टीम की जीत में डेंड्रा डॉटिन और शकीरा सलमान का रोल अहम रहा। इन दोनों ने मेजबान पाकिस्तान के लिए सुपर ओवर में जीत के लिए 19 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तानी टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी और सलमान ने आलिया रियाज और निदा डार को पविलियन की राह दिखा दी।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए बिशमाह महरूफ ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि जवेरिया खान ने 26 और निदा डार ने 25 रन की नाबाद पारी खेली जबकि आलिया राज ने 23 रन बनाए।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और स्कोर बराबर हो गया। वेस्टइंडीज के लिए शेमाने कैंपवेल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि केसिया नाइट ने 32 रन और डेंड्रा डॉटिन ने 22 रन की पारी खेली। 

मैच सुपर ओवर में खिंचने के बाद वेस्टइंडीज की डेंड्रा डॉटिन ने सना मीर के एक ही ओवर में दो छक्के और एक चौकों की मदद से 18 रन ठोक डाले। पाकिस्तान टीम को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी, लेकिन उसके दोनों बल्लेबाज आउट होने से पहले एक रन ही बना सके और वेस्टइंडीज ने मैच जीत लिया।

टॅग्स :वेस्टइंडीजटी20पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या