WI vs SL, 1st T20I: किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने विश्व कप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की सभी 6 गेंदों में छक्के जड़े थे, जिसके बाद किरोन पोलार्ड ने इस कारनामे को दोहराया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 4, 2021 10:55 AM2021-03-04T10:55:31+5:302021-03-04T11:14:51+5:30

West Indies vs Sri Lanka, 1st T20I: Kieron Pollard's 6 Sixes In An Over of Akila Dananjaya | WI vs SL, 1st T20I: किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

किरोन पोलार्ड ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के लगाने वाले पहले कप्तान हैं।

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में किरोन पोलार्ड का कारनामा।अकीला धनंजय के ओवर की सभी गेंदों पर जड़े छक्के।अकीला धनंजय ने अपने दूसरे ओवर में झटकी हैट-ट्रिक, अगले ओवर में खाए 6 छक्के।

West Indies vs Sri Lanka, 1st T20I: वेस्टइंडीज-श्रीलंका के बीच एंटीगुआ में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जड़कर टी20 क्रिकेट में युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

अकीला धनंजय ने झटकी हैट-ट्रिक

खास बात ये रही कि वेस्टइंडीज की पारी के चौथे ओवर में अकीला धनंजय ने हैट-ट्रिक अपने नाम की थी। उन्होंने दूसरी गेंद पर ईविन लुईस (28) को धनुष्का गुणाथिलिके के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तीसरी बॉल पर क्रिस गेल (0) पगबाधा आउट हुए और अगली डिलीवरी पर निकोलस पूरण (0) अपना कैच विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को थमा बैठे। इसी के साथ धनंजय की हैट-ट्रिक पूरी हुई।

अकीला धनंजय के अगले ही ओवर में किरोन पोलार्ड ने जड़े 6 छक्के

धनंजय इस हैट-ट्रिक से काफी उत्साह में थे, लेकिन पोलार्ड ने उनकी खुशी को पलभर में खत्म कर दिया। धनंजय के अगले ओवर की सभी गेंदों पर पोलार्ड ने छक्के जड़े और इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए। पोलार्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक ही ओवर में 6 छक्के ठोकने वाले पहले कप्तान हैं।

 

श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर बनाए महज 131 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। टीम की ओर से पथुम निस्सांका ने 39, जबकि निरोशन डिकवेला ने 33 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से ओबेड मैक्कॉय ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके।

किरोन पोलार्ड के धमाका, वेस्टइंडीज ने 41 गेंदें शेष रहते दर्ज की जीत

टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत के बाद 52 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने 11 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से तेजतर्रा 38 रन की पारी खेल वेस्टइंडीज को 13.1 ओवर में ही 4 विकेट से जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से अकील धनंजय और वानिंदू हरसंगा ने 3-3 शिकार किए।

Open in app