West Indies vs New Zealand 2022: न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 से आगे, ग्लेन फिलिप्स का धमाका, 41 गेंद, 76 रन, 6 छक्के और 4 चौके

West Indies vs New Zealand 2022: ग्लेन फिलिप्स के 33 गेंद में अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 13, 2022 1:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।तीसरा टी20 मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा।तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। 

West Indies vs New Zealand 2022: दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 90 रन से करारी शिकस्त मिली। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। ग्लेन फिलिप्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। 41 गेंद में 76 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल हैं। ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 125 रन पर सिमट गई। कीवी टीम 90 रन से मैच जीत ली। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी स्पिनर के आगे बेबस नजर आए। स्पिन के आगेसात विकेट गंवाए। दिलचस्प बात यह है कि कलाई की तुलना में फिंगर स्पिनरों का दिन शानदार रहा।

टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये। वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिये डेवोन कोंवे (42 रन) के साथ 71 रन जोड़े।

उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 83 रन की साझेदारी की। मिशेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद सातवें विकेट के लिये रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े। हेडन वॉल्श और ओबेद मैकॉय ने आखिरी विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी की। तीसरा टी20 मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला होगी। 

टॅग्स :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसीकेन विलियम्सन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या