West Indies v England: आईपीएल से पहले धोनी के ‘दोस्त’ ने किया धमाका, 28 गेंद और 63, उड़ाए 7 छक्के, जेसन होल्डर पर मारे लगातार चार छक्के

West Indies v England: इयोन मोर्गन के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर होने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे मोईन अली ने 28 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से 63 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 30, 2022 02:34 PM2022-01-30T14:34:20+5:302022-01-30T14:35:39+5:30

West Indies v England All-Round Moeen Ali 28 balls 63 runs 7 sixes 1 four T20I Series 2-2 Jason Holder hit four consecutive sixes | West Indies v England: आईपीएल से पहले धोनी के ‘दोस्त’ ने किया धमाका, 28 गेंद और 63, उड़ाए 7 छक्के, जेसन होल्डर पर मारे लगातार चार छक्के

अली ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट भी निकाले। 

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने आखिरी तीन ओवरों में 59 रन जोड़े।छह विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज को 34 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।

West Indies v England: चोटिल इयोन मोर्गन की जगह कप्तानी कर रहे मोईन अली ने धमाल कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी (सीएसके) के साथी खिलाड़ी अली ने 28 गेंद पर 63 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 1 चौका शामिल हैं। अली ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट भी निकाले। 

वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इंग्लैंड ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया। इंग्लैंड ने आखिरी 3 ओवर में 59 रन जोड़े। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। अली ने जेसन होल्डर पर लगातार चार छक्के मारे। 18वें ओवर में 28 रन बटोरे। 19वें ओवर में 18 और 20वें ओवर में 3 रन कूटे। सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने 42 गेंदों पर 52 रन का योगदान दिया।

स्पिनर मोईन ने इसके बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाया और चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज की टीम पांच विकेट पर 159 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 23 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाये जबकि जैसन होल्डर ने 24 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

पांचवां और अंतिम मैच रविवार को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ रन जुटाये। मोईन ने 18वें ओवर में होल्डर (44 रन देकर तीन विकेट) पर लगातार चार छक्के लगाये। वेस्टइंडीज को अंतिम चार ओवरों में 61 रन की दरकार थी लेकिन क्रिस जोर्डन (0-30) और रीस टोपले (21 रन देकर एक) ने अच्छी गेंदबाजी करके पांच मैचों की सीरीज को रोमांचक बना दिया।

Open in app