त्रिनिदाद टेस्ट: डाउरिच-होल्डर की शानदार बैटिंग, विंडीज को श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन ढहने से बचाया

WI vs SL: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 246 रन बनाए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 7, 2018 10:55 IST2018-06-07T10:49:54+5:302018-06-07T10:55:37+5:30

West Indies made 246 for 6 on 1st day of 1st Test vs Sri lanka in Port of Spain | त्रिनिदाद टेस्ट: डाउरिच-होल्डर की शानदार बैटिंग, विंडीज को श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन ढहने से बचाया

जेसन होल्डर

पोर्ट ऑफ स्पेन, 07 जून: वेस्टइंडीज ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित त्रिनिदाद में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 246 रन बनाए।  शेन डाउरिच (46) और कप्तान जेसन होल्डर (40) की बदौलत विंडीज टीम खराब शुरुआत से उबरते हुए 250 के करीब पहुंचने में कामयाब ही।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही और 4 के स्कोर ही उसका पहला विकेट क्रेग ब्रेथवेट (3) के रूप में गिर गया। वेस्टइंडीज की आधी टीम 147 के स्कोर पर आउट हो गई थी लेकिन इसके बाद डाउरिच और कप्तान होल्डर ने छठे विकेट के लिए 90 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से निकाल लिया। 

हालांकि 237 के स्कोर पर होल्ड 40 रन बनाकर लाहिरू कुमारा का शिकार बन गए। दिन का खेल खत्म होने तक डाउरिच 133 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर क्रीज पर थे। (पढ़ें: पिता के अंतिम संस्कार के बाद श्रीलंकाई टीम में 'लौटेगा' ये क्रिकेटर, विंडीज दौरे से नाम लिया था वापस)

श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि सुरंगा लकमल और रंगना हेराथ ने 1-1 विकेट लिया। (पढ़ें: टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, अफगानिस्तान टेस्ट से हो सकता है बाहर)

श्रीलंका की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वह 6 जून से 27 जून तक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 

Open in app