वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 166 रन से रौंदते हुए टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती, जेसन होल्डर ने झटके 11 विकेट

Windies beat Bangladesh: वेस्टइंडीज ने जेसन होल्डर के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत जमैका टेस्ट तीन दिनों में ही 166 रन से जीता

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 15, 2018 10:18 IST2018-07-15T10:14:01+5:302018-07-15T10:18:55+5:30

West Indies beat Bangladesh by 166 runs to win series, Jason Holder shines with 11 wickets | वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 166 रन से रौंदते हुए टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती, जेसन होल्डर ने झटके 11 विकेट

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 166 रन से हराया

जमैका, 15 जुलाई: कप्तान जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को जमैका टेस्ट के तीसरे दिन ही 166 रन से करारी शिकस्त देते हुए दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज की टीम को दूसरी पारी में महज 129 रन पर समेटने के बाद जीत के लिए मिले 335 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 42 ओवर में ही 168 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने एंटीगा में खेला गया पहला टेस्ट एक पारी और 219 रन से जीता था। 

पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले विंडीज कप्तान होल्डर ने दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया और 59 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने मैच में कुल 103 रन देकर 11 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज रहे।  

जीत के लिए मिले 335 रन के जवाब में बांग्लादेशी बैटिंग एक बार फिर फ्लॉप रही और महज 42 ओवर ही खेल पाई और 168 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 54 रन कप्तान शाकिब अल हसन ने बनाए। इसके अलावा लिटन दास ने 33 और मुशफिकुर रहीम ने 31 रन की पारी खेली। विंडीज के लिए होल्डर ने छह, रोस्टन चेज ने दो और शैनन ग्रैबिएल और कीमो पॉल ने एक-एक विकेट लिया।

पढ़ें: श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रन पर समेटा, गॉल टेस्ट में दर्ज की 278 रन से बड़ी जीत

वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में क्रेग ब्रेथवेट के शतक की बदौलत 354 रन बनाए और होल्डर (44/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश को 149 रन पर समेटते हुए 205 की विशाल बढ़त हासिल कर ली। 

पढ़ें: ऋषभ पंत की दमदार पारी ने वेस्टइंडीज-ए को किया बेदम, भारत-ए की पांच विकेट से जीत

हालांकि दूसरी पारी में शाकिब अल हसन (33/6) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम 129 रन पर सिमट गई। लेकिन उसने जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 335 रन का मजबूत लक्ष्य रख दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 168 रन पर सिमट गई और मैच 166 रन से गंवा बैठी। 

Open in app