शाहबाज नदीम ने झटके 10 विकेट, भारत ए ने वेस्टइंडीज को दी मात

भारत की ओर से शाहबाज नदीम ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। नदीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 62 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि अगली इनिंग में इस गेंदबाज ने 47 रन देकर 5 शिकार किए।

By भाषा | Published: July 27, 2019 10:22 PM2019-07-27T22:22:03+5:302019-07-27T22:22:03+5:30

West Indies A vs India A, 1st Unofficial Test: India A won by 6 wkts | शाहबाज नदीम ने झटके 10 विकेट, भारत ए ने वेस्टइंडीज को दी मात

शाहबाज नदीम ने झटके 10 विकेट, भारत ए ने वेस्टइंडीज को दी मात

googleNewsNext

भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ए को छह विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 97 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ए को आखिरी दिन 68 रन बनाने थे, जो उसने चार विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिए।

एक विकेट पर 29 रन से आगे खेलते हुए कल के नाबाद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (27) छह गेंद तक ही टिक सके । उन्हें चेमार होल्डर ने चार रन के योग पर आउट कर दिया। कप्तान हनुमा विहारी (19) और श्रीकर भरत (28) ने तीसरे विकेट के लिये 13 ओवर में 49 रन जोड़े। भरत के आउट होने के समय स्कोर तीन विकेट पर 82 रन था । विहारी जब पवेलियन लौटे तब स्कोर चार विकेट पर 90 रन था। ऋद्धिमान साहा और शिवम दुबे टीम को जीत तक ले गए ।

भारत की ओर से शाहबाज नदीम ने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। नदीम ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 62 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि अगली इनिंग में इस गेंदबाज ने 47 रन देकर 5 शिकार किए।

Open in app