IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के लिए वेस्टइंडीज 'ए' टीम घोषित, ये दो स्टार खिलाड़ी शामिल

West Indies ‘A’ squad: भारत के खिलाफ शनिवार से खेले जाने वाले तीन दिवसीय टूर मैच के लिए वेस्टइंडीज ए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जानिए किसे मिला मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 17, 2019 01:38 PM2019-08-17T13:38:28+5:302019-08-17T13:38:28+5:30

West Indies A squad for warm-up match against India announced, Darren Bravo, John Campbell included | IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के लिए वेस्टइंडीज 'ए' टीम घोषित, ये दो स्टार खिलाड़ी शामिल

डेरेन ब्रावो को भारत के खिलाफ टूर मैच के लिए वेस्टइंडीज ए टीम में मिली जगह

googleNewsNext

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय टूर मैच के लिए डेरेन ब्रावो और जॉन कैम्पवेल को वेस्टइंडीज ए की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।

ये प्रैक्टिस मैच 22 अगस्त से इन दोनों देशों के बीच शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले खेला जाएगा। 

ब्रावो और कैम्पवेल 22 अगस्त से एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं। ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

इन दोनों खिलाड़ियों ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने और वेस्टइंडीज को विजडन ट्रॉफी फिर से हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। 

ये प्रैक्टिस मैच इन दोनों को विराट कोहली की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए तैयारी के लिए मदद करेगा।

भारत के खिलाफ होने वाले वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज ए की कप्तानी में लीवॉर्ड आइलैंड हरिकेंस के विकेटकीपर बल्लेबाज झाहमर हैमिल्टन करेंगे। 

वेस्टइंडीज ए टीम: झाहमर हैमिल्टन (कप्तान), डेरेन ब्रावो, जॉन कैम्पवेल, जोनाथ कार्टर, अकीम फ्रेजर, क्योन हार्डिंग, कावेम हॉज, ब्रैंडन किंग, जेसन मोहम्मद, मारक्वीनो मिंडले, खैरी पियरे, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड, जेरेमी सोलोजानो।

जहां तक भारतीय टीम का संबंध है, तो वनडे टीम में नहीं खेले अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, और अब उनकी नजरें इस प्रैक्टिस मैच का फायदा दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के रूप में उठाने पर होगा।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, इशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, उमेश यादव।

Open in app