पोर्ट ऑफ स्पेन, एक अगस्त: मोंटसिन हॉज और शमाराह ब्रूक्स के अर्धशतकों के बावजूद भारत ए के गेंदबाजों ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ए को पांच विकेट पर 243 रन पर रोक दिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ए की शुरूआत अच्छी रही।
हॉज ने 65 जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 119 गेंद में 36 रन बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिये 87 रन जोड़े। मध्यम तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने ब्रेथवेट को 40वें ओवर में आउट करके भारत ए को पहली सफलता दिलाई। हाज और ब्रूक्स (53) ने 62 रन की साझेदारी की।
लोअर मिडिल ऑर्डर में वेस्टइंडीज के लिए रेमॉन रेफर ने 27, शेन डाउरिच ने 24 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 20 रन की पारियां खेलीं। भारत ए के कप्तान हनुमा विहारी ने छह गेंदबाजों को आजमाया जिनमें से पांच ने विकेट लिये।
भारत ए ने एंटीगा के नॉर्थ साउंड में खेला गया पहला अनधिकृत टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता था।
संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज ए 243/5 (90 ओवर में) (मोंटकिन हॉज 65, शमाराह ब्रूक्स-53)