IPL 2019: तो ये था केकेआर के खिलाफ पंजाब की हार का कारण, मैच के बाद कोच ने किया खुलासा

केकेआर ने चार विकेट पर 218 रन बना लिये। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी।

By भाषा | Published: March 28, 2019 8:08 PM

Open in App

कोलकाता, 28 मार्च।किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल मैच में आंद्रे रसेल की धुआंधार पारी ने मैच का रूख पटलने वाला करार देते हुए कहा कि सतर्कता की कमी के कारण जिस गेंद पर वह आउट हुए वह नोबॉल हो गयी। रसेल पारी की 17वें ओवर में जब पांच गेंद में तीन रन बनाकर खेल रहे थे तब वह मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन वह नोबाल थी क्योंकि पंजाब के तीन ही क्षेत्ररक्षक 30 गज के दायरे के भीतर थे जबकि न्यूनतम चार क्षेत्ररक्षक इस दायरे में होने चाहिये।

रसेल ने 17 गेंद पर 48 रन बनाये जिसमें पांच छक्के और तीन चौके शामिल थे। उनकी आतिशि पारी से केकेआर ने चार विकेट पर 218 रन बना लिये। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन ही बना सकी। रसेल ने इसके बाद क्रिस गेल का विकेट भी लिया और दो मैचों में लगातार दूसरी बार मैच ऑफ द मैच बने।

हेसन ने 28 रन से मैच गवांने के बाद कहा, ‘‘जब आप रसेल को गेंदबाजी कर रहे है तो आपको हर चीज का ध्यान रखना होता है। वह मैच का पासा पलटने वाले खिलाड़ी है।’’ इससे पहले रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 19 गेंद में 49 रन बनाये थे। जिससे केकेआर ने 24 मार्च को सत्र के पहले मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की।

हेसन ने कहा, ‘‘मैच का पासा 17वें ओवर में पलटा। जाहिर है हमने रसेल के खिलाफ योजना बनायी थी और उसे ठीक से उसे लागू भी किया लेकिन हम मैदान में सतर्क नहीं थे और यहीं से मैच का रूख मुड़ गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जश्न मनाना शुरू किया ही था और उसके बाद चीजें बदल गयी (नोबोल के कारण)। हम उन्हें अंतिम के ओवरों में 12-14 रन पर नहीं रोक सके और 22 से 24 रन लुटाये, शायद यही से मैच का रूख बदल गया।’’

टॅग्स :किंग्स इलेवन पंजाबइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019कोलकाता नाईट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या