पहले बैटिंग करते हुए क्या थी टीम इंडिया की प्लानिंग, शिखर धवन ने मैच के बाद किया खुलासा

भारत ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहले खेलते हुए छह विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 78 रन से मात दी।

By भाषा | Updated: January 11, 2020 15:09 IST2020-01-11T15:09:43+5:302020-01-11T15:09:43+5:30

We want to win regularly even while batting first, says Shikhar Dhawan | पहले बैटिंग करते हुए क्या थी टीम इंडिया की प्लानिंग, शिखर धवन ने मैच के बाद किया खुलासा

पहले बैटिंग करते हुए क्या थी टीम इंडिया की प्लानिंग, शिखर धवन ने मैच के बाद किया खुलासा

Highlightsभारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले अपने लक्ष्य का बचाव करने में महारत हासिल की कोशिश में जुटी है।भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए और फिर 78 रनों से अपने नाम कर लिया।

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले अपने लक्ष्य का बचाव करने में महारत हासिल की कोशिश में जुटी है और इसलिए वह टॉस जीतकर जानबूझ कर पहले बल्लेबाजी का फैसला कर रही है।

भारत ने शुक्रवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहले खेलते हुए छह विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 78 रन से मात दी।

धवन ने कहा कि बतौर इकाई टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘आज हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि हम पहले बल्लेबाजी करते हुए खुद को और अधिक बेहतर करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं ताकि इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जानबूझकर हम ऐसा कर रहे हैं और नतीजा आपके सामने हैं कि हम पहले बल्लेबाजी करके भी जीत रहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रहे हैं और इससे बतौर टीम आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होती है।’’

Open in app