ऑलराउंडर मिशेल मार्श का खुलासा, 'सिर्फ कोहली नहीं, हर भारतीय बल्लेबाज के लिये है ऑस्ट्रेलिया के पास योजना'

Mitchell Marsh: ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास न सिर्फ विराट कोहली बल्कि हर एक भारतीय बल्लेबाज के लिए योजना है

By भाषा | Published: December 4, 2018 05:29 PM2018-12-04T17:29:44+5:302018-12-04T17:29:44+5:30

We have detailed plans for all Indian batsmen, not just Virat Kohli, says Mitchell Marsh | ऑलराउंडर मिशेल मार्श का खुलासा, 'सिर्फ कोहली नहीं, हर भारतीय बल्लेबाज के लिये है ऑस्ट्रेलिया के पास योजना'

मार्श ने कहा है कि कोहली से निपटने को तैयार है ऑस्ट्रेलियाई टीम

googleNewsNext

ऐडिलेड, 04 दिसंबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज से पहले भले ही विराट कोहली चर्चा का केंद्र हो लेकिन ऑलराउंडर मिशेल मार्श के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ विस्तार से रणनीति बनाई है।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार को यहां शुरू होगी। मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा। उन्होंने कहा, 'हम सभी को पता है कि विराट महान खिलाड़ी हैं। हमने उनके लिये भी रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे। लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है।' 

मार्श ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी और नये चेहरों को देखकर इसे सीरीज जीतने का सुनहरा मौका माना जा सकता है लेकिन मेजबान की कमजोरी नहीं। उन्होंने कहा, 'इस बारे में काफी बात हो रही है लेकिन हम एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में मिलकर चुनौती का सामना करेंगे। हम कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।' 

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान से भारतीय स्पिन चुनौती के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव शानदार स्पिनर हैं लेकिन इतिहास साक्षी रहा है कि भारतीय स्पिनर यहां उतने कामयाब नहीं रहे जितने भारत में, लेकिन वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और हम उनका सामना करने के लिये तैयार हैं। यह रोचक मुकाबला होगा।' 

Open in app